दुनियाभर में ‘गुंटूर कारम’की छप्परफाड़ कमाई
महेश बाबू स्टारर फिल्म ‘गुंटूर कारम’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म का जलवा है. ‘गुंटूर कारम’ 12 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और महज दो दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली थी.
अब ‘गुंटूर कारम’ के तीन दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आ गया है जिसके मुताबिक फिल्म दुनियाभर में 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के करीब पहुंच गई है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस हारिका हासिन्स क्रिएशन्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है. पोस्ट के मुताबिक महेश बाबू की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 164 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
बता दें कि वर्ल्डवाइड 164 करोड़ का कारोबार करके ‘गुंटूर कारम’ ने महेश बाबू की फिल्म श्रीमानथूडू का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में 145.2 करोड़ का कारोबार किया था. इसी के साथ ‘गुंटूर कारम’ ने वर्ल्डवाइड महेश बाबू की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ 12 जनवरी को तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराई थी. हालांकि फिल्म पर क्लैश का कोई असर नहीं हुआ. इसके अलावा ‘अयलान’, ‘कैप्टन मिलर’ और ‘मैरी क्रिसमस’ ने भी इसी दिन थिएटर्स में दस्तक दी थी. इसके बाद भी फिल्म हर रोज करोड़ों का शानदार कारोबार कर रही है.