अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरा टी20 कब और कहां? जानें

 

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का नतीजा शुरुआती दो मुकाबलों के बाद ही निकल गया. यह दोनों मुकाबले टीम इंडिया के पक्ष में गए और सीरीज पर भी भारत का कब्जा हो गया. अब तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की कोशिश अफगानिस्तान के खिलाफ कभी न हारने वाले सिलसिले को बरकरार रखने की होगी. उधर, अफगान टीम हार का यह ट्रेक हर हाल में छोड़ना चाहेगी.

टीम इंडिया यह सीरीज भले ही पहले ही जीत गई हो लेकिन टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से तीसरा मैच भी अहम है. इस मुकाबले में भारतीय टीम कुछ हद तक अपना टीम कॉम्बिनेशन खोजना चाहेगी. अफगान टीम के लिए भी यह मुकाबला क्लीन स्वीप से बचने के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप में बड़ी टीमों से मैच के दौरान आने वाली संभावित चुनौतियों पर काम करने के लिहाज से अहम होगा.

भारत और अफगानिस्तान के बीच इस सीरीज का तीसरा मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाना है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 17 जनवरी को यह दोनों टीमें आमने-सामने होगी. यह मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा.

भारत और अफगानिस्तान की टीमें अब तक टी20 इंटरनेशनल में 7 बार आमने-सामने हुई. यहां एक भी बार अफगानिस्तान को जीत हासिल नहीं हुई है. अफगान टीम को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच बेनतीजा रहा. ऐसे में टीम इंडिया का पलड़ा अगले टी20 में भी साफ तौर पर हावी नजर आ रहा है.

भारतीय टीम के लिए बेंगलुरु का मैदान औसत सफलता वाला रहा है. टीम इंडिया ने यहां 7 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं, जहां उसे 3 में जीत और 3 में हार मिली है. यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार रही है. पिच सपाट रहती है और बाउंड्रीज छोटी है, इस कारण यहां खूब रन बरसते रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान भी यहा चौके-छक्कों की बरसात हो सकती है.

भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी.