तिलोई: होलिका दहन भूमि पर प्रधानपति का अवैध कब्जा
धर्मराज रावत/ विधान केसरी समाचार
तिलोई/अमेठी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार सरकारी सुरक्षित व अन्य प्रकार की जमीनों को दबंगई के बलबूते कब्जाने वाले दबंग भूमाफियाओं पर लाख कठोर कार्यवाही किए जाने का दंभ भरते हों लेकिन अमेठी जिले के तहसील तिलोई में दबंग भूमाफियाओं के लिए मुख्यमंत्री का आदेश निर्देश कोई खास मायने नहीं रखता है।आम तो आम तिलोई में जनता द्वारा चुने गए सरकार के नुमाइंदे ही ग्राम सभा की सुरक्षित जमीनों को नहीं छोड़ रहे हैं।इसकी एक बानगी देखने को मिली है ब्लाक तिलोई क्षेत्र की ग्राम पंचायत गड़ेहरी में जहां के ग्राम प्रधानपति शीतला प्रसाद ने ग्राम सभा की सुरक्षित जमीन गाटा संख्या 488 होलिका दहन व गाटा संख्या 489 आवासीय आवंटन जमीन पर पूर्ण रूप से जबरिया काबिज होकर कारखाना चला रहा है।जबकि गाटा संख्या 489 का गांव निवासी ही रामकुमार, रमेश कुमार, सुखलाल,साहबदीन आदि के नाम आवासीय आवंटन हुआ है। लेकिन ग्रामीणों के आवासीय आवंटन जमीन पर प्रधानपति अपना कारखाना धड़धड़ा रहा है।
हाईकोर्ट के आदेश पर एसडीएम कोर्ट द्वारा हो चुकी है बेदखली व जुर्माने की कार्यवाही
कुछ माह पहले ग्रामीणो की लिखित शिकायती व पैरवी के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर उपजिलाधिकारी तिलोई मामले की जांच कर ग्राम सभा की सुरक्षित भूमि पर जबरिया संचालित हो रहे अवैध कारखाने को बेदखल करते हुए जुर्माने की कार्यवाही भी कर चुके हैं।बावजूद दबंग प्रधानपति ने होलिका दहन की भूमि से अवैध कब्जा अभी तक नहीं हटाया है।हां एक इजाफा मामले में जरूर हुआ है।दबंग प्रधानपति ने अपने रसूख के बल पर एसडीएम के बेदखली आदेश को दरकिनार कर जिलाधिकारी की चैखट पर जरूर जा पहुंचा।और हुआ भी वही जो आदि से चलता आ रहा है।जिलाधिकारी भी हाईकोर्ट व मुख्यमंत्री के आदेश निर्देश को दरकिनार कर दबंग भूमाफिया प्रधानपति पर मेहरबान हो गए।और ग्रामीणों की आस्था पर वार कर अपने न्यायालय में पुनरू होलिका दहन मामले का मुकदमा चला दिया।दबंग भूमाफिया की कूटनीति व जिलाधिकारी के बेरूखी रवैये ने सनातन धर्म के पावन पर्व होली मनाने को लेकर गड़ेहरी वासियों की आस्था को ग्रहण लगा दिया है।