अमेठीः फूलों की खेती से होती है आय, मिलता है रोजगार

विधान केसरी समाचार

अमेठी। जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के भौसिंहपुर निवासी अजय सिंह चैहान जो पिछले 10 वर्षों से फूलों की खेती करके अपने परिवार का पालन पोषण कर के जीविका चला रहे हैं। फूल की खेती कर रहे किसान अजय कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 10वर्षो से खेती कर के आय का श्रोत बनाया है।पहली बार हमने दो विश्वा से फुलों की खेती की थी लेकिन आज हम करीब एक बीघे पर फूलों की खेती कर रहे हैं।इस बार हम करीब 20000 लागत लगाए हैं । जिसमें अभी लगभग 16000 रूपये का फूल बाजार में बेच चुके हैं।अभी शुरुआत है। उन्होंने बताया कि हमारे खेतों में दर्जनों महिलाओं को रोजगार भी मिलता है जो प्रत्येक दिन फूल तोड़कर एकत्रित करती है और हमारे द्वारा उनको दिहाड़ी मजदूरी दी जाती है। उन्होंने कहा फूलों की खेती के लिए बगल में किसान लालू शुक्ला द्वारा प्रेरित किया गया जिनकी प्रेरणा से हम यह खेती करने लगे आज दस वर्ष हो गए लेकिन हमारी लागत नहीं डूबी। उन्होंने बताया कि अभी तक सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ इस खेती के लिए नहीं मिला और न कोई विभाग का अधिकारी भी हमारे पुष्प खिले खेतों की तरफ भी नहीं आया ।आज हम गेंदा फूलों की खेती करके खुश है और इसमें अच्छा लाभ मिल रहा है।