मऊ: जन सहयोग से निर्मित, पुलिस चैकी सिपाह का क्षेत्राधिकारी ने किया उद्घाटन

विधान केसरी समाचार

घोसी/मऊ। घोसी-मधुबन मार्ग के सिपाह इब्राहिमाबाद बाजार स्थित जनसहयोग से निर्मित मधुबन थाना क्षेत्र की पुलिस चैकी का मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार को मधुबन क्षेत्राधिकारी अभय कुमार सिंह ने फीता काटकर विधिवत उदघाटन करते हुए मधुबन थाना प्रभारी रवींद्रनाथ राय की मौजूदगी में उप निरीक्षक अशोक कुमार तिवारी को प्रथम चैकी प्रभारी का दायित्व सौंपा।

बताते चलें कि मधुबन थाना क्षेत्र के लंबे चैड़े क्षेत्रफल को देखते हुए पिछले एक दशक से बनपोखरा, नौवाडीह, दरौंधा माधवपुर, कुंडा शरीफपुर, परसिया, गोबरीडीह, कुसहां नसीरपुर आदि दर्जनों गांव के क्षेत्रवासियों द्वारा घोसी- मधुबन मार्ग पर स्थित सिपाह इब्राहिमाबाद बाजार में पुलिस चैकी की मांग की जा रही थी।उच्चाधिकारियों के संज्ञान के बाद लगभग तीन वर्ष पूर्व जनसहयोग से इस पुलिस चैकी की नींव पड़ी, जो पिछले वर्ष बनकर तैयार हो गई।लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से चैकी विधिवत रूप से संचालित नहीं हो सकी। जिसका सोमवार को मकर संक्रांति के अवसर पर क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में मधुबन क्षेत्राधिकारी अभय कुमार सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फीता काटकर जन सहयोग से बनी इस नवनिर्मित पुलिस चैकी का उदघाटन किया।

उदघाटन उपरांत क्षेत्राधिकारी अभय कुमार सिंह ने मधुबन थाना प्रभारी रवींद्रनाथ राय की मौजूदगी में उप निरीक्षक अशोक कुमार तिवारी को इस नव उदघाटित पुलिस चैकी के प्रथम चैकी प्रभारी का दायित्व सौंपा। इस अवसर पर मधुबन थाना के क्राइम इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ बसपा नेता फूलचंद यादव, सतीशचंद्र पांडेय, राजेश यादव, सुशील कुमार भगत, मनोज कुमार पांडेय, संजय कुमार सिंह, जयप्रकाश राजभर, अभिषेक यादव, शैलेश पांडेय, उमेश यादव, संतोष यादव, दुर्गेश यादव, संदीप कुमार, राघवेंद्र प्रताप सिंह, रामनाथ यादव, रेवतीरमण पांडेय आदि गणमान्य नागरिक व थाना परिवार के लोग मौजूद रहे।