प्रतापगढः समरसता भोज से बढ़ता है आपसी प्रेम और सौहार्द-राजा भैया

 

विधान केसरी समाचार

बाबागंज/प्रतापगढ़। मकर संक्रांति के पर्व पर  क्षेत्र के बाबागंज ब्लाक परिसर में जनसत्ता पार्टी द्वारा खिचड़ी समरसता भोज समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जनसत्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया पहुंचे।उन्होंने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों और जनसत्ता पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत क्षेत्रीय लोगों को मकर संक्रांति पर्व की बधाई देते हुए कहा  कि माघ मास मे सूर्य देव कें मकर राशि में प्रवेश करने पर  या इस तरह से कह लें कि दक्षिणायन से सूर्यदेव कें उत्तरायण होने पर सभी शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं। ठंड का प्रकोप भी कम होने लगता है प्रकृति अपने नए कलेवर में आ जाती है। उन्होंने कहा कि पितामह भीष्म भी तब तक अपने प्राणों का त्याग नही किए जब तक भगवान भाष्कर उत्तरायण नही हो गए।  मकर संक्रांति का पर्व आपसी सद्भावना का पर्व है ।इसे मिलजुल कर मानना चाहिए।

इस दौरान उन्होंने आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के नवीन विग्रह  प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सभी लोगों से धूमधाम से उत्सव कें रूप मे मनाने का आह्वान भी किया ।इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लोगों का सौभाग्य है कि 500 सालों कें लम्बे संघर्ष कें बाद हम लोगों कें जीवनकाल मे प्रभु श्री रामलला की नवीन मंदिर में उनकी प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। समारोह को एमएलसी प्रतापगढ़ अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार, पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डॉ केएन ओझा ने भी संबोधित किया। इसके बाद बाबागंज विधायक विनोद सरोज की अगवाई में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के बीच को खिचड़ी  का प्रसाद खिलाया गया। इस दौरान पूर्व प्रमुख हितेश प्रताप सिंह उर्फ पंकज, प्रमुख पति रामजस सरोज, जिला पंचायत सदस्य दिलीप पांडे विजय पटेल ,प्रधान संघ अध्यक्ष ओमानंद द्विवेदी, प्रधान राजेश तिवारी सोनी ,प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार यादव,प्रधान आनंददेव पांडे ,राजू यादव, नेता पंकज यादव, सुनील कुमार द्विवेदी उर्फ पप्पू, राज्यवर्धन सिंह, मनोज सिंह,संतराम सरोज, आलोक सिंह, शाबान अली  समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।