प्रतापगढः मकर संक्रांति पर भव्य भयहरण नाथ धाम में खिचड़ी उत्सव सम्पन्न

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। जनपद में पौराणिक प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरण नाथ धाम में मकर संक्रांति के पर्व पर में खिचड़ी उत्सव का भव्य आयोजन हुआ । जन सहयोग तथा लोक भागीदारी से सैकडो चिन्हांकित चयनित जरूरत मंद व्यक्तियों को कंबल वितरित हुआ । खिचड़ी का भोग भोले नाथ व श्री राम को समर्पित कर प्रसाद रूप मे जन सामान्य को वितरित हुआ ।

यह जानकारी देते हुए भयहरण नाथ धाम क्षेत्रीय विकास संस्थान के महासचिव समाज शेखर ने बताया की वरिष्ठ संरक्षक देवी प्रसाद मिश्र व उपाध्यक्ष ड़ा अमर बहादुर सिंह की देखरेख मे प्रबन्ध समिति, सेवा समितियो व मंदिर व मेला उप समितियों तथा क्षेत्रीय संगठनो के सदस्यों की भागीदारी से जन सहयोग तथा लोक भागीदारी से सैकडो चिन्हांकित चयनित जरूरत मंद व्यक्तियों को कंबल वितरित हुआ । वहीं खिचड़ी का भोग भोले नाथ व श्री राम को समर्पित कर प्रसाद रूप मे जन सामान्य को वितरित हुआ ।

इस अवसर पर धाम के महासचिव समाज शेखर ने सभी की मांग पर धाम मे जन समस्याओ के त्वरित निस्तारण हेतु जन सहायता केन्द्र का संचालन शुरू होगा । कार्यक्रम की व्यवस्था में कोषाध्यक्ष लाल जी सिंह ,सभाजीत सिंह पुजारी भोला नाथ तिवारी , कोषाध्यक्ष लाल जी सिंह, उपाध्यक्ष वित्त एवं लेखा राजीव नयन मिश्र, वरिष्ठ सदस्य दिनेश अग्रहरि, लाल पांडेय, सचिव संगठन राज किशोर मिश्र, उप सचिव कार्यक्रम राम कृष्ण अग्रहरि व भानू सिंह, कलराज मिश्र कार्यालय प्रभारी नीरज मिश्र तथा मंदिर व्यवस्था समिति के सचिव सच्चिदानंद पांडेय ,पूरे तोरई वार्ड के अध्यक्ष अशोक मिश्र पप्पू व कांवारिया संघ के अध्यक्ष रामू तिवारी , दिनेश वैश्य , पप्पू घनश्याम, दीपक जायसवाल, धर्म चन्द्र कौशल ड़ा बच्चा लाल पटेल, शत्रुघन सिंह , सुरेन्द्र सिंह , मनीराम वर्मा आदि जिम्मेदारी निभा रहे है।