महोबा: पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता कोतवाली सदर का किया वार्षिक निरीक्षण
विधान केसरी समाचार
महोबा। एसपी अपर्णा गुप्ता ने मंगलवार के रोज थाना कोतवाली नगर महोबा का वार्षिक निरीक्षण किया । निरीक्षण हेतु पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक को सुसज्जित सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गयी, सलामी गार्द का मान प्रमाण लेने के पश्चात पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा थाना कोतवाली नगर महोबा का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, हवालात सहित थानाहाजा के शस्त्रों का भी निरीक्षण किया गया। थाना परिसर एवं थाना कार्यालय में साफ-सफाई देख प्रसन्नता व्यक्त की गयी। इसी क्रम में साइबर हेल्प डेस्कध्महिला हेल्प डेस्क में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के विवरण को चेक किया गया तथा उन पर की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गयी एवं पीडित से उसकी शिकायत के संबंध में फीडबैक लिए जाने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।एसपी ने थाना परिसर, सैनिक आवास, भोजनालय इत्यादि में साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया, थाना परिसर में खडे हुये माल मुकदमाती वाहनों को बेहतर ढंग से रखे जाने व सम्बन्धित मुकदमें को वाहन में अंकन को देख प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा साफ-सफाई के स्तर को और अधिक बेहतर किये जाने के निर्देश दिये गये ।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली महोबा में नियुक्त पुलिस कर्मियों से शस्त्रों के खोलने-जोडने का परीक्षण लिया गया तदोपरान्त थाना कार्यालय में समस्त महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन किया गया, जिसके क्रम में आगामी गणतंत्र दिवस(26 जनवरी) के दृष्टिगत पुलिसकर्मियोंध्चैकीदारों को ड्यूटी के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के दिए सख्त निर्देश..कहा- थाना क्षेत्र के अन्तर्गत असामाजिक तत्वों पर पैनीनजर रखते हुये निगरानी की जाये शिकायत प्राप्त होने पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ।
तत्पश्चात एसपी नद थाना कार्यालय के अभिलेखो एवं थानाहाजा के विभिन्न रजिस्टर/अभिलेखों यथा- रजि0नं0-4, रजि0न0-8 तथा फ्लाई शीट, गुण्डा रजिस्टर, टॉप-10 अपराधी रजिस्टर, बीट सूचना अंकन रजिस्टर, महिला उत्पीडन रजि0, एससीध्एसटी रजि0 इत्यादि थाना के विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन कर सभी प्रविष्टियों को अपडेट करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम प्रहिरयों(चैकीदार) से वार्ता कर कुशलक्षेम पूछा गया एवं सभी मौजूद ग्राम प्रहरीध्चैकीदारों को शीतऋतु के दृष्टिगत उपहार स्वरूप कम्बल वितरित किए गए। पुलिस अधीक्षक ने सभी का मनोबल बढाते हुए एवं उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराते हुए कहा कि अपराध रोकने में उनकी अहम भूमिका है। ग्राम-मोहल्ले की हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखते हुए लोकहित में संबंधित बीट एवं चैकीध्थाना प्रभारी को सूचनाएं मुहैया करायें, असामाजिक तत्वों के बारे में बेहिचक निर्भीक होकर जानकारी देते रहना उनका कर्तव्य है।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दूबे, प्रभारी निरीक्षक नगर दुर्गविजय सिंह, थाना कोतवाली महोबा अन्तर्गत समस्त चैकी प्रभारी सहित थाने में नियुक्त अन्य अधिकारीध्कर्मचारीगण मौजूद रहे ।