हॉस्पिटल प्रिंसपल की तानाशाही से गरीबो का हो रहा है शोषण जिला अस्पताल मे अल्ट्रासाउंड, दवा,नदारत।
दिनेश पाण्डेय: समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अस्पताल की समस्याओं को लेकर और प्रिंसिपल की मनमानी दवाओं में कमिशन, मरीज़ों को दिये जाने वाले भोजन मे कटौती आदि समस्याओं को लेकर अस्पताल के गेट पर प्रदर्शन किया और प्रिंसिपल मनमानी,बंद करो के नारे लगाते हुए समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की जिला अस्पताल मेडिकल कालेज तो बना दिया गया लेकिन जब से यहां प्रिंसिपल आये है तब से स्थिति और खराब हो गयी है प्रमोद यादव ने कहा की सोनभद्र मे स्वास्थ्य शिक्षा पर प्रतिनिधि मौन होकर अपने कामों मे ख़दान,और बालू गिट्टी मे परेसान है, आज प्रदेश मे अस्पतालों की स्थिति जर्जर हालत मे है जबकि असलियत य़ह है कि अल्ट्रासाउंड बंद पड़ा है मरीज़ों को असहाय बने है सांसद विधायक गंभीर नहीं है आदिवासी इलाकों मे एम्बुलेंस व्यवस्था नहीं मिल रहीं है जांच की मशीने बंद पड़ा है मरीज़ों के भोजन मे कटौती आदि किया जा रहा है, अस्पतालों मे मरीज़ के परिजनों से दुर्व्यवहार किया जा रहा है प्रमोद यादव ने कहा की भाजपा सरकार मे स्वास्थ्य व्यवस्था ख़राब है एम्बुलेंस व्यवस्था ठीक नहीं चल रहीं है,अस्पतालों मे,दलालो,का बोलबाला है शासन प्रशासन बेसुध है, सोनभद्र मे लगातार जनता को परेसान किया जा रहा है और, जनता अस्पताल की समस्याओं को देखते हुवे प्राइवेट अस्पतालों मे जाकर इलाज करवा रहे है लेकिन पैसा वसूली प्राइवेट अस्पतालों मे किया जाता है, लेकिन सोनभद्र के जनप्रतिनिधियों को दिखाई नहीं देता है, प्रदर्शन मे मुख्य रूप से सन्नी यादव, राहूल पांडे, कलावती भारती, सीता भारती चन्दन पटेल गोपाल गुप्ता हिफाजत अली मोती खरवार सोनू यादव हीरा कुशवाहा मौजूद रहे।