Sonebhadra: 03 अन्तर्जनपदीय पशु तस्करों को किया गया गिरफ्तार, मौके से एक पीकप वाहन से 03 राशि गोवंश बरामद

दिनेश पाण्डेय: पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा पशु तस्करो एवं गोवध के अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल दद्दन प्रसाद के निर्देशन में थाना करमा पुलिस टीम द्वारा अथक परिश्रम व पूर्ण मनोयोग करमा बाजार नहर पुलिया के पास से एक पीकप वाहन से ले जा रहे 03 राशि गोवंश को बरामद कर मौके से 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 10/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।