शीशगढ़ः पुलिस को लूट की झूंठी सूचना देना युवकों को पड़ा महंगा,पुलिस ने 4 का किया चालान
विधान केसरी समाचार
शीशगढ़। पुलिस को लूट की झूंठी सूचना देना 4 यूबको को महंगा पड़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में चालान कर जेल भेज दिया। मामला थाना शीशगढ़ के गांव सुल्तानपुर चैराहे का बताया गया है।इंस्पेक्टर शीशगढ़ रविन्द्र कुमार ने बताया कि गांव सुल्तान पुर निबासी सियाराम पुत्र मदन लाल का थाना शेरगढ के गांव पहलाद पुर निबासी विनोद कुमार,हरीश कुमार व सुनील कुमार पुत्रगण शिवदयाल के वीच कुछ रुपयों का लेन देन था। जिसको लेकर शनिवार की शाम को गांव सुल्तान पुर चैराहा पर दोनों पक्षों में विबाद होने लगा। इसी बीच एक पक्ष ने रुपये लूटने की पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो मामला रुपयों के लेन देन का निकला। पुलिस ने उपरोक्त चारों लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग की धारा में उनका चालान कर दिया।