ओयल खीरीः गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा पहुंची ओयल

 

विधान केसरी समाचार

ओयल खीरी। गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेतृत्व में ओयल पहुंची! लखीमपुर खीरी में यात्रा का अंतिम पड़ाव था! लगभग 100 डॉक्टर की टीम मेंढक मंदिर के विशाल प्रांगण में पहुंची,आये हुए सभी डाक्टरों का पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता सोनू द्वारा जोरदार स्वागत किया गया एवं सभी को अंग वस्त्र भेट किए गए! राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व बाबा गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा की टीम द्वारा भगवान महाकाल के भी दर्शन किए गए! कैंप में आए हुए आरएसएस के जिला प्रचारक अविनाश, जिला कार्यवाहक संजीव कुमार, अभिषेक, प्रेम सोनी, जितेंद्र कुमार, हनुमंत शरण, रमाशंकर, राजीव, विजय, मुकेश, धर्मेंद्र, राकेश गुप्ता, पंकज अग्निहोत्री, शगुन सिंह, विवेक दीप तिवारी, कृष्ण मुरारी आदि लोग मौजूद रहे! सुरक्षा के लिहाज से ओयल चैकी इंचार्ज लल्ला गोस्वामी मय फोर्स मौजूद रहे!