इटौंजाः पुलिस ने दो वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
विधान केसरी समाचार
इटौंजा/लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के इटौंजा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से दो वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि पुलिस उपायुक्त उत्तरी जोन एस एम कासिम आब्दी व अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी अभिवन के निर्देशन एवं इटौंजा थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कंडण्य यादव के नेतृत्व उ0नि0 पंकज कुमार मिश्रा व उ0नि0 प्रवीन कुमार,हे0का0 देवेन्द्र सिंह, का0 मनोज राजवंशी ने रिंकू पुत्र पुत्तीलाल निवासी ग्राम पृथ्वीनगर उम्र 27 वर्ष व्यवसाय मजदूरी करना व पुत्तीलाल पुत्र कुन्हा निवासी ग्राम पिपरी उम्र 45 वर्ष व्यवसाय ड्राइवरी करना को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इटौंजा थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कंडण्य यादव ने बताया कि इटौंजा पुलिस द्वारा अलग-अलग जगह से दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया हैं वारंटियों को न्यायालय द्वारा जारी एनसीडब्ल्यू में गिरफ्तार किया गया हैं जिन्हें न्यायालय भेजा गया है।