बैंक में नौकरी करने का शानदार मौका

 

बैंक में नौकरी करने की इच्छा है तो आपके लिए ये खबर जरूरी होने वाली है. आईडीबीआई बैंक की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार संस्थान में बंपर पदों पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस आज से शुरू हो गई है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 फरवरी 2024 तय की गई है.

इस भर्ती अभियान के जरिए बैंक में 500 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) के पद शामिल हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 17 मार्च को किया जाएगा.

 ये है जरूरी शैक्षिक योग्यता

अधिसूचना के अनुसार आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट पास होना चाहिए.

 उम्र सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 20 साल से लेकर 25 साल के मध्य होनी चाहिए. जबकि आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

 इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1 हजार रुपये का शुल्क अदा करना होगा. अभियान के लिए एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा. अभियान के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं.

 ऐसे करें अप्लाई

  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट idbibank.in पर जाएं
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार करंट ओपनिंग्स पर क्लिक करें
  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार आईडीबीआई-पीजीडीबीएफ 2024-25 के लिए भर्ती पर क्लिक करें
  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें
  • स्टेप 7: अब अभ्यर्थी आवेदन प्रपत्र भरें
  • स्टेप 8: फिर उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • स्टेप 9: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • स्टेप 10: अब उम्मीदवार आवेदन सबमिट करें
  • स्टेप 11: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें