बाराबंकीः सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
विधान केसरी समाचार
जैदपुर/बाराबंकी। ग्राम पंचायत बड़ागांव स्थित जमील उर रहमान किदवाई स्मारक स्टेडियम मे सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे ग्राम पंचायत भयारा आल ओवर चैम्पियन रही। जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता रामसिंह उर्फ भुल्लन वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी डा0 संस्कृता मिश्रा ने प्रतिभाओ को प्रमाण पत्र ट्राफी एव नकद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।
सदस्य जिला पंचायत रामसिंह उर्फ भुल्लन वर्मा ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाना, उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है। इससे आगे चलकर युवाओं को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर देश के सभी संसदीय क्षेत्रों में खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इससे खिलाड़ियों को खेल के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि इसी प्रकार खेल का आयोजन होता रहा तो निश्चित रूप से जिले का खिलाड़ी ओलंपिक में स्वर्ण पदक प्राप्त करेगा।
सेवानिवृत्त व्यायाम प्रशिक्षक अमर बहादुर सिंह एव शिक्षा विभाग के खेल अनुदेशक अजय यादव, सुशील वर्मा, राजकपुर हंसराज की देखरेख मे कब्बड्डी प्रतियोगिता मे भयारा की टीम विजेता व ग्राम पंचायत मेढिया की टीम उपविजेता रही। बालक वर्ग मे 100 मीटर की दौड़ मे आशुतोष शुक्ला प्रथम, मो0 सुहेल द्वितीय, शिवम तृतीय, बालिका वर्ग मे नूर वी बानो प्रथम, द्वितीय हिना, तृतीय गौसिया बानो, 200 मीटर बालक मे मो0 सुहेल प्रथम, विनय कुमार द्वितीय, आशुतोष शुक्ला तृतीय, बालिका वर्ग मे नूर बी बानो प्रथम ,हिना द्वितीय, नीलम तृतीय, 400 मीटर बालक मे आनंद सिंह प्रथम, बॉबी तृतीय, बालिका मे नूर बी प्रथम, शिखा वर्मा द्वितीय, अर्चना तृतीय, कबड्डी प्रतियोगिता बालक एव बालिका मे भयारा प्रथम व बालक मे मेढिया व बालिका मे आई टी आई कालेज बड़ागांव द्वितीय रहे।
प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए खण्ड विकास अधिकारी डा0 संस्कृता मिश्रा ने कहा कि सफल जीवन मे खेल का महत्वपूर्ण हिस्सा है। आप सभी लोग निरंतर इसी तरह प्रयास कर जिले एव प्रदेश सरकार मे नाम रोशन करे। आल ओवर चम्पियन मे भयारा की नूर बी बानो की जमकर तारीफ हुई तथा सभी प्रतिभागियों को शील्ड , मेडल, प्रमाण पत्र व नकद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री आशीष कुमार वर्मा, मंडल महामंत्री प्रवीण मिश्रा, आशीष द्विवेदी, सुशील वर्मा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास तिवारी, एडीओ आईएसबी मदन गोपाल कनौजिया, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, पंचायत सचिव जैसराम , प्रधान नसीरनगर उमाकांत वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।