पढुआ खीरीः पीडब्ल्यूडी भूमि पर आखिर किसने दिया अवैध ईंटो की मंडी लगाने का परमिशन

 

विधान केसरी समाचार

पढुआ खीरी। पढ़ुआ थाना की चैकी ढखेरवा के चंद कदम दूर निघासन रोड पर ईंटो की मंडी अवैध रूप से लगाई जा रही ईंटो से भरी ट्रालियों की लंबी कतारें लगती है जिससे कई बार इन ओवरलोड ईंटो की ट्राली रोड के साइड में खड़े होने की वजह से एक्सीडेंट हो चुके हैं फिर भी इन ओवरलोड ईंटो के माफिया हटाने के लिए तैयार नहीं है कई बार इन अवैध ईंटो की मंडी की खबरे सोसल मीडिया पर चल चुकी है फिर भी नही हो रही इन पर कार्यवाही। कुछ महीने पूर्व  ढखेरवा चैकी इंचार्ज हर्षित सिंह ने मंडी को हटवा दिया था। लेकिन मंडी माफिया किसी न किसी से सांठ गांठ करके मंडी फिर वही लगाने लगे रोड के किनारे। ईंटो की इस अवैध मंडी से वाहनों के आवागमन में काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है और एक्सीडेंट की संभावना हर घड़ी बनी रहती है जिम्मेदार अधिकारी जान कर भी बन रहे अंजान। वही सूत्रो ने बताया अज्ञात व्यक्ति ने पार्टी ट्राली के नाम पर लेते हैं रुपए खड़ी करवाने के लिए आखिर कौन है वह शख्स।