रुद्रपुर: विधायक बेहड़ ने किये लगभग 27 लाख से निर्मित 6 विकास कार्यो का लोकार्पण
विधान केसरी समाचार
रुद्रपुर। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने अपनी विधानसभा किच्छा के अंतर्गत् अपनी विधायक निधि से निर्मित कराये अलग-अलग 6 विकास कार्यो का आज लोकार्पण किया इन विकास कार्यों की कुल लागत 26.54 लाख है,इसके तहत ग्राम नजीमाबाद में मच्छली झाले में जनमिलन केंद्र में टीन शेड का कार्य जिसकी लागत 5 लाख,ग्राम कलकत्ता फार्म गुरुद्वारे में बाउन्ड्रीवाल का कार्य लागत 5.51 लाख,ग्राम बखपुर में मंदिर के सौन्द्रियकरण का कार्य लागत 4.86 लाख,ग्राम बखपुर में मस्जिद के पास सी०सी० सड़क का कार्य लागत-2.33 लाख,सिरौली कला वार्ड न०-19 में सी०सी० सड़क का कार्य लागत-3.84 लाख तथा सिरौली कला स्थित मौलाना अब्दुल कलाम आजाद स्कूल में टीन शेड के कार्यों के लोकार्पण फीता काटकर किये इस दौरान भारी तादात में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।
इस दौरान विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि किच्छा विधानसभा में 2 साल में बहुत ही तेजी से विकास कार्य पूर्ण कराये जा चुके है आना वाला समय किच्छा विधानसभा में विकास की दृष्टि से बहुत ही जादा सुनहरा है,शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य बहुत तेजी से चल रहे हैं जल्दी विधानसभा वासियों को पूरी विधानसभा में विकास की गंगा बहती हुई नजर आएगी द्य उनकी विधायक निधि के द्वारा हर गांव में चल रहा है तथा अन्य योजनाओं से भी वे अपनी विधानसभा में विकास कार्यो को पूरा कराने में सैदेव प्रयासरत्त है द्य वे विधायक निधि के अलावा भी विभिन्न-विभिन्न योजनाओं से विकास कार्यों को पूरा कराये जाने हेतु प्रयास कर रहे है ।
इससे पूर्व समस्त क्षेत्रवासियों ने विधायक तिलक राज बेहड़ का उनके अपने-अपने गांव व वार्ड में पहुंचने पर फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया तथा विधायक बेहड़ का विकास कार्य कराये जाने हेतु धन्यवाद किया तथा विधायक बेहड़ ने सभी गांववासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को भी सुना व सम्बंधित अधिकारियों को आवशयक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया ।
इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष भूपेन्द्र चैधरी,निर्वतमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, राजेश प्रताप सिंह,मेजर सिंह,सुनील ठाकुर,गुलशन सिन्धी,बलदेव सिंह,बलवंत सिंह,अर्जुन कुमार,अकील एहमद,एन यू खान,सुन्दर सिंह, फरियाद शाह ,सईदुल रहमान,रक्षपालसिह,जमालुद्दीन,ताहिर मलिक, कुलदीप सिंह रणधीर सिंह,अमृतपाल बंटी कवल सिंह दलेर सिंह, पूरन,सुनीता कश्यप,विक्रम कोरंगा,मान सिंह,आरिफ कुरैशी,लक्ष्मण,महेंद्र,राजकुमार,महेश साहनी,नजाकत खान,सूरज पाल,शरीफ सलमानी आदि लोग उपस्थित रहे ।