बीसलपुर: जीव जागरण धर्म यात्रा बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों का चुर्रासकतपुर में हुआ जोरदार स्वागत

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। बरेली बीसलपुर मार्ग पर कस्बा चुर्रासकतपुर में मुख्य मार्ग पर बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों ने जीव जागरण धर्म यात्रा में लोगों का फूल बरसाकर तथा जलपान कराकर उनका जोरदार स्वागत किया। यह काफिला जिला बदायूं से चलकर बरेली, भुता, चुर्रासकतपुर, बीसलपुर, बरखेड़ा, पीलीभीत होते हुए 16 फरवरी 2024 को जिला शाहजहांपुर में संपन्न होगा। मंडलीय यात्रा में काफी संख्या में बाबा जय गुरुदेव के अनुयाई चल रहे थे और सभी नारे लगा रहे थे। काफिला में लगभग पांच सौ तक लोग चल रहे थे। सभी चैपहिया वाहन व बाइकों पर सबार थे और सभी जय गुरुदेव के नारे विश्व बने धर्मात्मा पापों का हो खात्मा लगाते हुए जा रहे थे। सभी के हाथों में स्लोगन लिखी पट्टिकायें थमी थीं। शाकाहारी रहना है बाबा जी का कहना है। यात्रा में रामाधार मिश्रा, लाला श्री कृष्ण, ब्रजेश मिश्रा, राकेश कुमार, कुलदीप कुमार, संदीप कुमार, रामनरेश, रामनिवास, रामरती, अखिलेश, आयुश, आदित्य मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग चल रहे थे।