बीसलपुर: छात्र अतिन सहाय ने जेईई मेंस परीक्षा में पाई सफलता

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। मोहल्ला बख्तावर लाल निवासी अरुण सक्सेना व रंजना सक्सेना के पुत्र अतिन सहाय ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेंस) में 99 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर बीसलपुर का नाम रोशन किया है। अतिन सहाय ने फिजिक्स में 99.80, केमिस्ट्री में 98.62 व मैथ्स में 94.51 अंक प्राप्त किए।

अतिन के पिता व्यवसायी हैं व माता सदर तहसील में तैनात हैं। उन्होंने हाईस्कूल शहर के बेनहर पब्लिक स्कूल व इंटरमीडिएट बीसलपुर के कैम स्कालर्स स्कूल से उत्तीर्ण किया। अतिन ने बताया कि गत वर्ष इंटरमीडिएट के साथ ही उन्होंने जेईई परीक्षा में सहभागिता की थी। जिसमें उन्हें 96 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त हुआ था। उन्हें एनआईटी में प्रवेश का अवसर मिला, लेकिन आईआईटी में प्रवेश प्राप्त करने के लिए एक वर्ष और तैयारी का निर्णय लिया। उन्होंने घर रहकर पूरे वर्ष ऑनलाइन प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर खुद तैयारी की। पिछले कई वर्षों के प्रश्नों को हल करने में अधिक से अधिक समय व्यतीत किया। बदले हुए सिलेबस के अनुसार तैयार की। अतिन की कामयाबी पर परिजनों में हर्ष व्यक्त किया।