बीसलपुर: बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया
‘विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। क्षेत्र में बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में यज्ञ का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विद्यालय के प्रबंधक विष्णु कुमार गोयल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यज्ञ के मुख्य यजमान सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र शर्मा व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य जनार्दन मिश्रा थे।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, उप प्रधानाचार्य जनार्दन मिश्रा, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य हरीश चंद्र शर्मा, दिनेश पाल, रमेश पाल, भगत सिंह, नीलकमल मिश्र, विनीत अग्रवाल, प्रमोद कुमार अग्निहोत्री, नवेंद्र कुमार, तेज प्रकाश, शरद मिश्रा, अशोक पाण्डेय एवं मोहित रस्तोगी मौजूद रहे। बालाजी गर्ल्स इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति के धनंजय सिंह, प्रधानाचार्य अर्चना चैहान की मौजूदगी में यज्ञ का आयोजन हुआ। साहू जी महाराज पब्लिक स्कूल में छात्राओं ने बसंत उत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बसंत पंचमी पर बच्चों ने पतंग बाजी का जमकर आनंद लिया। दियोरिया क्षेत्र में बसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। जगह-जगह खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ। इलाहाबास देवल मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।