कन्नौज : संगठन में चाटुकारिता का स्थान नहीं – हिमांशु सक्सेना

 

विधान केसरी समाचार

छिबरामऊ/ कन्नौज । फर्रूखाबाद के बहुचर्चित मेला रामनगरिया में सांस्कृतिक पंडाल के अंदर आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता संग्राम एवं उत्तराधिकारी सम्मेलन में कल नगर के ख्याति प्राप्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय जुगल किशोर सक्सेना के सुपौत्र हिमांशु सक्सेना को अतिथि वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया था ,  जहां पर उन्होंने सेनानी वंशजों को तथा संगठन के पदाधिकारियों को अवगत कराया की अपनी मांगों को तथा  विचारों को प्रस्तुत करते समय  अथवा किसी भी राज्य के जनप्रतिनिधि के समक्ष प्रस्तुत करने पर ,  किसी भी स्तर पर अपनी गरिमा तथा शुचिता का ध्यान रखें ,  तथा चाटुकारिता से दूर रहे । प्राय ऐसा देखने में आता है कि संगठन की जायज बातों को उच्च स्तर पर प्रस्तुत करने के लिए जिन लोगों को भेजा जाता है वह चाटुकारिता में लिप्त हो जाते हैं तथा बातचीत का मुख्य मुद्दा भटक जाता है ,  जिसकी वजह से आज तक संगठन बड़ी लड़ाई नहीं जीत पाया।

हिमांशु सक्सेना द्वारा यह भी कहा गया की सभी सेनानी वंशजों में देश के  महान क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों का लहू है ,  अतः किसी को किसी भी स्तर पर अपनी बात कहते समय डरने की अथवा झिझकने की जरूरत नहीं है ।यदि कोई स्वयं को कमजोर समझना है तो वह संगठन को अवगत कराए ,  संगठन के लोग ऐसे में उनकी मदद करने अवश्य पहुंचेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता फर्रुखाबाद के महान क्रांतिकारी  स्वर्गीय रामनारायण दुबे आजाद के पौत्र बॉबी दुबे आजाद ने की ।इस अवसर पर मैनपुरी फिरोजाबाद इटावा कन्नौज सहित प्रदेश के दो दर्जन से अधिक जनपदों से सेनानी तथा उनके वंशज शिरकत करने पहुंचे । कार्यक्रम के अंत में  बॉबी दुबे आजाद तथा आयोजक  रितेश शुक्ला द्वारा सेनानी प्रपौत्र एवं अतिथि वक्ता श्री हिमांशु सक्सेना को शॉल उड़ाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।