मऊ: दिन-दहाड़े कैटरिंग कारीगर पर मनबढ़ युवक ने किया चाकू से हमला, मची सनसनी
विधान केसरी समाचार
घोसी/मऊ। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अमिला नगर पंचायत के पूर्वी चैक पर पुलिस चैकी से महज सौ मीटर दूरी पर गुरुवार को मनबढ़ युवक ने दिन दहाड़े कैटरिंग कारीगर के गले पर धारदार चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। चाकू मारने के आरोपी को ग्रामीणों ने चाकू सहित घटनास्थल से पकड़ लिया। सूचना पर पहुँची अमिला पुलिस हमलावर को पकड़ पुलिस चैकी ले आई। जहाँ आक्रोशित ग्रामीणों ने चैकी पर पहुँच हो हल्ला शुरू कर दिया। पुलिस हमलावर को एक कमरे में बन्द कर थोड़ी देर बाद आक्रोशित भीड़ से बचाव करते डायल 112 नम्बर से कोतवाली ले गई। चाकू लगने से गम्भीर रूप से घायल युवक को ग्रामीणों ने इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया। अचानक दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी से बाजार में हड़कम्प मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार अमिला नगर पंचायत क्षेत्र के पांडेयपुरा निवासी प्रियांशु उर्फ लाला (24 वर्ष) पुत्र प्रभुनाथ गुरूवार की दोपहर अमिला बाई पास पर एक दुकानदार से बकाया पैसा लेने आया था। जहाँ से निकल सड़क पर आते ही घोसी कोतवाली क्षेत्र के सोनाडीह निवासी मंजीत कुमार पुत्र शंकर प्रसाद ने प्रियांशु के गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू मारने के आरोपी मंजीत से पूछने पर बताया कि प्रियांशु ने हमको मऊ मे थप्पड़ से मारा था। मऊ भुजौटी मे मेरा ससुराल हैं और वही पर प्रियांशु का घर हैं। जिसे लेकर रंजिशन चाकू से हमला किया।जबकि गंभीर रूप से घायल प्रियांशु ने बताया कि हमलावर को मैं जानता पहचानता नहीं हूं। मामले में घोसी कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के तहरीर पर आगे की कार्रवाई हो रही है। चाकूबाजी के आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया। वहीँ घायल को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।
आखिर कब चेतेगी पुलिस
अमिला नगर पंचायत में दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी में युवक के घायल होने को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने कहा कि बीते 29 दिसंबर को भी बोझी पुलिस चैकी से महज पचास मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े चाकूबाजी हुई थी। बावजूद पुलिस नहीं चेती।पुलिस का भय हमलावरों में देखने को नही मिल रहा है।जिससे मनबढ़ बेखौफ होकर ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।