प्रतापगढः जनपद में प्रथम एवं द्वितीय पाली की पुलिस भर्ती परीक्षा नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। जिले में शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित दो दिवसीय पुलिस भर्ती परीक्षा के आज प्रथम दिन की परीक्षा जनपद में नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। पुलिस भर्ती परीक्षा को नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आईजी प्रयागराज प्रेम गौतम, जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने संयुक्त रूप से डा0 जयमंगल सिंह प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान तथा हेमवती नन्दन बहुगुणा पीजी कालेज लालगंज का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान आईजी, डीएम एवं एसपी ने परीक्षा केन्द्रों, सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम आदि का गहनता से निरीक्षण किया तथा परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों से पूछताछ की गयी एवं उनके प्रवेश पत्र को देखा गया। समस्त परीक्षा केन्द्रों की निगरानी हेतु पुलिस लाइन में बनाये गये सीसीटीवी कक्ष का आईजी, डीएम एवं एसपी द्वारा अवलोकन भी किया गया।

इसके अतिरिक्त परीक्षा में लगाये गये सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया। ज्ञातव्य है कि जनपद में पुलिस भर्ती परीक्षा हेतु 27 परीक्षा केन्द्र क्रमशः सन्त एन्थोनी इण्टर कालेज, पी0बी0 इण्टर कालेज प्रतापगढ़ सिटी, के0पी0 हिन्दु इण्टर कालेज, श्रीराम बालिका इण्टर कालेज चिलबिला, राजकीय इण्टर कालेज, डा0 जयमंगल सिंह प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान, सरोजनी इण्टर कालेज कुसमी जहनईपुर, बी0एस0एस0 एकेडमी स्कूल फूलवारी, श्री अजब नारायण इण्टर कालेज कोहड़ा, मार्डन साइन्स इण्टर कालेज जोगापुर सदर, एम0डी0पी0जी0 कालेज, जगतपाल रंगनाथ द्विवेदी इण्टर कालेज कोहड़ौर, रामराज इण्टर कालेज पट्टी, स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी, रा0रा0कु0इ0का दिलीपुपर, हेमवती नन्दन बहुगुणा पीजी कालेज, स्व0 भगवत प्रसाद स्मारक इण्टर कालेज तिलौरी, पीजी कालेज प्रतापगढ़ सिटी, अनन्त प्रसाद इण्टर कालेज भदोही, मालती इण्टर कालेज, बृजेन्द्रमणि इण्टर कालेज कोहड़ौर, भागवत दत्त बालिका महाविद्यालय लालगंज अझारा, गायत्री देवी बालिका इण्टर कालेज पूरेदुर्बन दिलीपपुर, राम नारायण इण्टर कालेज पट्टी, सुरेश चन्द्र मिश्र डिग्री कालेज बेल्हाघाट, आत्रेय एकेडमी फुलवारी एवं आद्या प्रसाद स्मारक इण्टर कालेज प्रतापगढ़ सिटी बनाये गये है जहां पर परीक्षायें दो पालियों प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 3 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक संचालित की गयी है। प्रथम पाली की परीक्षा में 13034 अभ्यर्थी उपस्थित हुये तथा 478 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार द्वितीय पाली की परीक्षा में 13009 अभ्यर्थी उपस्थित हुये तथा 503 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाये गये, इस प्रकार दोनो पालियों में 981 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जनपद में आज दिनांक 18 फरवरी को भी 27 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षायें आयोजित होगी।