अमेठीः 262 परीक्षार्थियों ने छोड़ी मदरसा बोर्ड की परीक्षा
विधान केसरी समाचार
अमेठी। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा के चैथे दिन सोमवार को आठ केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। पहली पाली में सुबह आठ बजे से शुरू हुई परीक्षा में 1,134 परीक्षार्थियों में से 204 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से पांच बजे तक हुई, जिसमें 880 के सापेक्ष 58 परीक्षार्थी गैर हाजिर पाए गए। दोनों पालियों को मिलाकर 262 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है।
सेकेंड्री, सीनियर सीकेंड्री, कामिल, फाजिल की परीक्षा का किया जा रहा आयोजन
प्रथम पाली की परीक्षा में मुंशी मौलवी व दूसरी पाली में आलिम, कामिल एवं फाजिल विषय की परीक्षा का आयोजित की गई। मदरसा सिराजुल उलूम लतीफिया निहालगढ़ जगदीशपुर, मदरसा दारुल उलूम गरीब नेवाज जेहरा तालीमें निस्वां निहालगढ़ जगदीशपुर, मदरसा जानिया अहले सुन्नत फातमतुज्जहरा पालपुर जगदीशपुर, मदरसा अशरफुल उलूम पूरे गौहर रानीगंज जगदीशपुर, मदरसा दारुल उलूम गौसिया तेगिया रसूलाबाद मुसाफिरखाना, मदरसा गुलशने इस्लामिया छावनी रामदैयपुर, मदरसा ताजुल उलूम समदिया कासिमपुर गांधीनगर जायस, मदरसा मदीनतुल उलूम तकिया बाबा प्रीतमशाह जायस को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा में तैनात पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट व तीन सचल दल केंद्रों का जायजा लेते रहे। कहीं से किसी भी प्रकार की अव्यवस्थाओं की जानकारी नहीं मिली। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग आयोजित की जा रही है।