बाराबंकीः 1.140 किलो स्मैक सहित तस्कर गिरफ्तार

 

विधान केसरी समाचार

रामनगर/ बाराबंकी। जनपद के थाना रामनगर पुलिस द्वारा एक मादक पदार्थ तस्कर को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से कुल 1 किलो 140 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के आदेशानुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियों तथा मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक, उत्तरी सीएन सिन्हा के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी रामनगर आलोक कुमार पाठक के पर्यवेक्षण में कल थाना रामनगर पुलिस टीम को मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ तस्कर रंजीत पुत्र सेवकराम निवासी ग्राम महरूपुर मजरे अकनपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी को ग्राम बरियारपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से कुल 1 किलो 140 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 108/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उससे एक अज्ञात व्यक्ति ने बरामद स्मैक को ग्राहक तक पहुंचाने एवं उसके बदले में रुपये देने की बात कही थी, जिससे वह उस व्यक्ति के बहकावेध्लालच में आकर मकबूलपुर से उसके साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर आया था तथा वह अज्ञात व्यक्ति उसे बरियारपुर के पास छोड़कर ग्राहक को लाने की बात कह कर चला गया था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के उक्त कथन की भी गहराई से जांच की जा रही है एवं घटना में अन्य व्यक्तियों के संलिप्तता के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।