अनुपमा फेम एक्टर ऋतुराज के निधन से सदमे में टीवी इंडस्ट्री

 

अनुपमा फेम एक्टर ऋतुराज अब इस दुनिया में नहीं रहे. हार्ट अटैक की वजह से उन्होंने 59 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. ऋतुराज के अचानक चले जाने से भी शॉक्ड और दुखी हैं. बॉलीवुड से लेकर टीवी तक सभी एक्टर के निधन से दुखी हैं. सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं

ऋतुराज अनुपमा में नजर आ रहे थे. उन्होंने शो में अनुपमा के बॉस का रोल निभाया था. रुपाली गांगुली ने ऋतुराज के लिए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है. रुपाली ने लिखा- डियर सर, आपके साथ काम करना सम्मान की बात थी. आपने कहा था कि आपने मेरा काम देखा था. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.

शो ज्योति में उनके साथ काम करने वाली एक्ट्रेस स्नेहा वाघ ने कहा- ‘मेरे हिंदी शो ज्योति को कुछ दिन पहले ही 15 साल पूरे हुए हैं. अब ऋतुराज के निधन की खबर ने मुझे शॉक्ड कर दिया है. मैं बहुत यंग थी और मुझे याद है कि वो हमें वो बच्चे की तरह सिखा रहे थे. उन्होंने शो में अहम रोल निभाया था. जब हम सेट पर थे तो वो उनका खुशमिजाज अंदाज पूरे माहौल को चेंज कर देता था. वो सभी को खुश रखते थे. इस तरह की न्यूज से जगना अच्छा नहीं है. मैंने उन्हें बहुत फिल्में और ओटीटी पर देखा. वो अच्छा कर रहे थे. हमें नहीं पता होता कि आगे क्या होने वाला है.’

एक्टर अरशद वारसी ने भी उनके निधन पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा- ‘ऋतुराज के निधन की खबर सुनकर मैं बहुत दुखी हूं. हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे. वो मेरी पहली फिल्म में प्रोड्यूसर के तौर पर हिस्सा थे. एक अच्छे दोस्त और एक्टर को खो दिया. मिस यू भाई.’

खबर के मुताबिक, एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने कहा- ‘मैं उन्हें बहुत अच्छे से नहीं जानती थी, लेकिन उनसे एक बार मिली थी. वो उस मुलाकात में एक सच्चे इंसान लगे. मैं उनके साथ काम करना चाहती थी, लेकिन अब ये कभी नहीं हो पाएगा.’

प्रोड्यूसर संदीप सिकंद ने उनके डेथ पर रिएक्ट करते हुए कहा- ‘मैं ये खबर सुनकर दुखी हूं. आज सुबह किसी ने व्हाट्सएप ग्रुप पर ये पोस्ट डाली और तब से मैं शॉक्ड में हूं. मैंने कहानी घर घर की में उनके साथ काम किया था.’

एक्ट्रेस ऐश्वर्या सकुजा ने कहा- ‘मैं अभी भी इस पर विश्वास नहीं कर पा रही. कुछ महीने पहले ही मैं उनसे टकराई थी. वो हमेशा मुझे एंकरेज करते थे. वो स्टोरीटेलर थे.’