सलमान खान ने ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ का ट्रेलर किया रिलीज

 

वरुण तेज और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ पिछले लंबे समय से चर्चा मे बनी हुई थी. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है.

बता दें कि इस हाई-ऑक्टेन ड्रामा फिल्म के ट्रेलर को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने लॉन्च किया है. इसे शेयर करते हुए सुपरस्टार ने कैप्शन में लिखा कि जो होगा देखा जाएगा. फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करते हुए मुझे खुशी हो रही है. फिल्म की पूरी टीम के साथ मेरी शुभकामनाएं हैं.

बता दें कि फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन की कहानी साल 2019 में हुए पुलवामा अटैक पर बेस्ड है. वहीं ट्रेलर में वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की काफी दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं. ये एक हाई-ऑक्टेन ड्रामा फिल्म होगी, जो भारत में अब तक हुए सबसे भयंकर हवाई हमलों में से एक के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी. देशभक्ति की भावनाओं से लबरेज इस फिल्म की कहानी दो भाषाओं में एक साथ बुनी गई है. ट्रेलर में आपको कई दिल दहला देने वाले सीन्स देखने को मिलेंगे.

वहीं एक तरफ जहां सलमान ने हिंदी में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया तो वहीं दूसरी तरफ राम चरण ने तेलुग भाषा में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है. शक्ति प्रताप सिंह के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

वहीं फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की तरफ से कॉफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं ट्रेलर में लोगों को वरुण तेज का लुक काफी इंप्रेसिव लग रहा है. हर कोई फिल्म की जमकर तारीफ कर रहा है. किसी एक यूजर ने लिखा कि ‘वॉओ ये एक महान है. ये एकदम सच लग रहा है. आप बहुत अच्छे लगे रहे हैं. जय हिंद.’ तो किसी अन्य यूजर ने लिखा कि ‘ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है.’ बता दें कि फिल्म में वरुण तेज एक का किरदार कैप्टन अभिनंदन वर्धमान से प्रेरित है.