Sonebhadra: छात्रों को नौकरी के नाम पर धोखा दे रहीं है भाजपा सरकार-प्रमोद।

पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन।

दिनेश पाण्डेय: पुलिस भर्ती में पेपर लीक मामले की जॉच को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वर्ण जयंती चौक पर लगातार पेपर लीक मामले को लेकर प्रदेश सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया प्रदर्शन के माध्यम से सपा जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से कोई भी सरकारी पद निकलता है तो परीक्षा देने के बाद पेपर लीक मामले उजागर होने लगते हैं प्रमोद यादव ने कहा कि चाहे दरोगा की भर्ती हो, या पुलिस की भर्ती सारे पेपर लीक हो रहे हैं एक तरफ केंद्र की सरकार 2 करोड़ नौकरी का वादा करती है और भर्ती के नाम पर करोड़ों रुपए कमाई का जरिया बनाकर आय का स्रोत बनाया जाता है और फिर पता चलता है की पेपर लीक हो गया जबकी एक तरफ प्रदेश सरकार में नकल माफियाओं पर NSA लगाने की बात कही थी लेकिन अभी तक एक नकल माफियाओं व पेपर लीक दोषी मामले पर NSA नही लगाया गया महिला सभा की जिला अध्यक्ष गीता गौर व अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि 69 हजार शिक्षक मामले को सरकार लाठिया भाजकर उनकी आवाज़ को दबाना चाहती है पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पढ़े लिखे छात्रों से चुनावि वर्ष में एक मोटी रकम वसूल कर छात्र छात्राओं को धोखा देने का काम कर रही है जबकि छात्र छात्राओं, नौजवान, पैसा लगाकर फार्म भरते हैं। अगर पुलिस भर्ती निरस्त किया जाता है तो उनका पैसा लौटाने का काम भी सरकार को करना चाहिए इस मौके पर पूर्व नगर उपाध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा, सन्नी यादव, सन्तोष मौर्या, जुनैद अंसारी, गोपाल गुप्ता, राजकुमार सोनकर मौजूद रहे।