टी20 क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर गए पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने बुधवार (21 फरवरी) को टी20 क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने सबसे कम पारियों में 10 हजार टी20 रन बनाने का कीर्तिमान रचा. इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा.
बाबर आजम ने बुधवार को पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावल जाल्मी की ओर से खेलते हुए इस आंकड़े को छुआ. कराची किंग्स के खिलाफ हुए इस मुकाबले में उन्होंने 72 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. हालांकि इस मैच से पहले वह 10 हजार टी20 रन के आंकड़े से महज 6 रन ही दूर थे. अब बाबर के नाम टी20 क्रिकेट में 10,066 रन हो गए हैं.
बाबर आजम ने 271वीं पारी में 10 हजार टी20 रन पूरे किए. रनों के इस बड़े आंकड़े तक पहुंचने में उन्होंने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल से 14 और भारतीय दिग्गज विराट कोहली से 28 पारियां कम खेलीं. गेल ने 285 पारियों में तो विराट ने 299 पारियों में 10 हजार टी20 रन का आंकड़ा पार किया था.
बाबर आजम ने साल 2012 से लेकर अब तक यानी 11 साल 82 दिनों में 281 टी20 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्हें 271 पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला. यहां उन्होंने 43.95 की बल्लेबाजी औसत और 128.90 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस दौरान बाबर ने टी20 क्रिकेट में 10 शतक और 84 अर्धशतक जड़े.