Sonebhadra: सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज न होने पर पीड़ित ने मंत्री के सामने अपनी बातों को बताया।

कचहरी परिसर से 4 लाख रु गाड़ी से निकाल ले जाने के सम्बंध में दी जानकारी।

दिनेश पाण्डेय: अमित कुमार मिश्र पुत्र मृत्युन्जय मिश्र निवासी कोलुहा रैईया थाना- पन्नूगंज, का निवासी हूँ। दिनांक 22 फरवरी को पंजाब नेशनल बैंक शाखा रावर्ट्सगंज- 400,000 (चार (लाख) निकाल कर अपने निजी वाहन शिप्ट डिजायर (UP64V 5505) से अपने मित्र के काम से कचहरी में गया था।गाड़ी खड़ा करके किसी काम से न्यायालय में चले गये थे, जब शाम को गाड़ी के पास गये तो देखा कि बाहरी शिशा खुला हुआ था, और सारे पैसे गायब हो गये थे। प्रार्थी ने काफी खोजबीन किया परतु पता नहीं चल सका। प्रार्थी का रुपया चोरी हो गया है। तत्काल प्रार्थी प्रथम सुचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराने के लिए सदर कोतवाली में दिया गया ।
पीड़ित ने बताया कि जब कोई कार्यवाही नही हुई तो शनिवार को मंत्री जी से मिलकर अपनी समस्या को अवगत कराया मंत्री जी ने ट्रैफिक सीओ को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश भी दिए हैं।

सीओ सिटी राहुल पाण्डेय बोले कि कोतवाल को एफआईआर करने के लिए बोल दिया गया हैं।