बीसलपुर: मोक्ष प्राप्ति केवल गुरु की शरण और ज्ञान से ही संभव है- घट घट वासी
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। रविवार से शुरू हुए संत समागम में बोलते हुए विष्णु हरि घट घट वासी ने अपने प्रवचन की शुरूआत श्री राम कथा से शुरू की और कहा कि मोक्ष प्राप्ति सतसंग एवं गुरू की शरण और उनके द्वारा बताये गये सदमार्ग के ज्ञान पर ही संभव है। गुरू की शरण में जाने व से ही इस माया मोह की वैतरणी को पार कर पाओगे और मोक्ष की प्राप्ति हो सकेगी। बीसलपुर के रामलीला मैदान में रविवार से शुरू हुए संत समागम के दौरान ओम हरि घट-घट वासी ने सबसे पहले अयोध्या में विराजमान हुए श्रीराम लला के बारे में पूरा सार सुनाते हुए बोले समस्त देश वासियों अपने सनातन धर्म को पहचानों और सारे मदभेद भुलाकर अपने सनातन का झंडा उंचा करो। तभी हमारा और देश का भला हो सकेगा। उन्होंने बताया कि व्यक्ति मनुष्य योनि को पाकर माया मोह के जंजाल में फंस जाता है। मनुष्य योनि पाने के बाद व्यक्ति जो जैसी धारणा के साथ प्रभु की तरफ देखता है, प्रभु उसकी भावना को पहचान कर उसे उसी भाव से देखते हैं। बोले- हे मानव, तुम मनुष्य जन्म पाने से पहले प्रभू से जो बायदा करके आये थे आज उसे भूल गये और माया मोह में फंसकर अपने जीवन को बेकार कर लिया।
जानो-जब माता की कोख से जन्म लेने के समय कुछ भी साथ नहीं लाये थे और अंत काल में भी कुछ भी साथ लेकर नहीं जाओगे तो फिर यह माया मोह किस काम का है। इसलिए गुरू की शरण में जाकर सदज्ञान को हासिल करो और सदमार्ग पर चलते हुए मोक्ष की प्राप्ति का प्रयास करो। कथा सुनकर सभी भक्तगण मंत्र मुग्ध हो गये और इस दौरान जय श्रीराम व जय हनुमान के जयकारों से भी पूरा पिण्डाल गुंजाय मान हो गया। संत समागम के दौरान व्यवस्थापक के तौर पर तेजपाल सिंह गंगवार, अमित गंगवार, मनोज गंगवार, राजवीर शर्मा, गजेंद्र पाल मौर्य, प्रेमराज राजपूत, राजेश सिंह, हुकुम सिंह, ओमकार श्री वास्तव, कृष्ण कुमार, छत्रपाल मौर्य, श्याम मौर्य संजीव कुमार यादव, हरेंद्र कश्यप, राकेश कुमार राजपूत, परमेश्वरी दयाल शर्मा, विष्णु दयाल, मोहन स्वरुप गंगवार, मंजू देवी, राजवीर शर्मा, सतीश चन्द्र गंगवार, अमित कुमार, ब्रजेश कुमार, प्रेमराज आदि तमाम भक्त गण पूरी व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। आज ओम हरि विष्णु घट घट बासी व भक्तों द्वारा नगर में रामलला शोभायात्रा 9ः30 बजे निकाली जायेगी।