बलिया: अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसे : होमगार्ड सहित तीन की मौत

 

विधान केसरी समाचार

बलिया। जनपद के रसड़ा कोतवाली, सुखपुरा एवं रेवती थाना अंतर्गत हुए अलग-अलग घटनाओं में एक होमगार्ड सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक वृद्ध महिला और मजदूर भी शामिल हैं। मौत के बाद सभी घरों में मातम पसरा हुआ है।

पहली घटना

सुखपुरा थाना अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय जीराबस्ती के पास ट्रैक्टर से कुचलकर बेसिक शिक्षक रमेश कुमार मौर्य की मां हीरामती (70) की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैै। उधर सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।

बता दें कि शनिवार की शाम अध्यापक रमेश कुमार मौर्य की मां हीरामती देवी जीराबस्ती केंद्रीय विद्यालय की पहली गली से अपने घर जा रही थी। इसी बीच पीछे से मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वह बुरी तरह घायल हो गई। परिजनों के साथ आस-पास के लोगों ने हीरामती को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दूसरी घटना

एचटी तार के संपर्क में आते ही मजदूर ने जान गंवाई

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर गांव स्थित निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे एक मजदूर की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। मृत मजदूर का नाम अभिमन्यु चैहान (30) ओमप्रकाश चैहान निवासी मिरनगंज है। अभिमन्यु चैहान नारायणपुर गांव स्थित एक मकान में काम कर रहे थे, तभी हाईटेंशन तार की चपेट में आने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की सूचना गांव में पहुंचते ही परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।

तीसरी घटना

लघुशंका करते वक्त अर्थिंग तार के संपर्क में आने से होमगार्ड की मौत..

रेवती थाना क्षेत्र के छेड़ी गांव निवासी होमगार्ड के जवान हरेराम वर्मा (47) की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। पत्नी, एक लड़की व दो लड़कों के साथ ही अन्य पारिवारिक सदस्यों का रोते-रोते बुरा हाल है। बता दें कि हरेराम वर्मा शनिवार की शाम अपनी पत्नी बिन्दू देवी को बच्चों के साथ उसके मायका बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवरा गांव पहुंचा कर छेड़ी आ गए। रात करीब आठ बजे घर से सहतवार थाना में ड्यूटी जाने के लिए बाइक से निकाले थे। घर के समीप स्थित ट्रांसफार्मर के पास लघुशंका करने लगे। इसी दौरान अचानक अर्थिंग के तार में विद्युत प्रवाहित होने से करंट की चपेट में आने से अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। आस-पास के लोगों ने उन्हें एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहां से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया।