लखीमपुर-खीरीः मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के सफल आयोजन की दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

विधान केसरी समाचार

लखीमपुर-खीरी। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के सफल आयोजन की दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष गुप्ता द्वारा रविवार को विकासखंड गोला के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराबाद , परेली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित चिकित्सक द्वारा मरीज को दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी ली गई तथा अनुपस्थित कर्मियों का वेतन अवरोध किया जाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत सीएमओ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांकेगंज का औचक निरीक्षण किया गया। इसमें मौके पर मौजूद डॉ देवेंद्र यादव द्वारा इमरजेंसी सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित पंजिका का निरीक्षण करने के उपरांत अनुपस्थित कर्मियों का स्पष्टीकरण मांगते हुए उक्त दिवस का वेतन अवरोध किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ईटीसी वार्ड इमरजेंसी वार्ड नेट परीक्षण कक्ष एनसीडी लैब जनरल प्रयोगशाला , प्रसव कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत समस्त व्यवस्थाएं सुद्रण किए जाने की निर्देश दिए गए।