Sonebhadra: राज्य मुख्यालय लखनऊ से आई टीम ने स्वास्थ्य विभाग की भौतिक वित्तीय समीक्षा बैठक।

ककराही,चोपन, नगवा ,चतरा एवं म्योरपुर का खर्च का प्रतिशत बहुत ही कम है।

दिनेश पाण्डेय: स्वास्थ्य विभाग की लखनऊ से आई टीम द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र सभागार में हुई बैठक जिसमें जनरल मैनेजर, एन यू एच एम् डॉ शलील श्रीवास्तव,स्टेट एकाउंट आफीसर परीक्षीत चौधरी,कन्सलटेंट एन यू एच एम विनीत द्वारा सोनभद्र जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभा कक्ष में जनपद सोनभद्र  के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त कार्यक्रम नोडल अधिकारी, समस्त अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा, डीपीएमयू टीम , समस्त ब्लाक के  बीपीएम ,वैम,बीसीपीएम के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित समस्त कार्यक्रमों की भौतिक वित्तीय समीक्षा की गई जिसमें पाया गया कि ककराही,चोपन, नगवा ,चतरा एवं म्योरपुर का खर्च का प्रतिशत बहुत ही कम है प्रत्येक कार्यक्रमों के भौतिक वित्तीय समीक्षा में पाया गया कि बहुत से कार्यक्रम क्रियान्वित होने के बावजूद भी खर्च का प्रतिशत बहुत ही कम है इसी क्रम में  सभी ब्लॉकों के चिकित्सा अधिकारियों एवं बीपीएमयू टीम को  निर्देशित किया गया कि किसी भी दशा में मार्च के प्रथम सप्ताह में 80% से कम किसी भी योजना के अंतर्गत खर्च नहीं होना चाहिए समस्त कार्यक्रम नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराएंगे।