उन्नाव: डीजे साउंड धीमा बजाए जाने को लेकर हुए विवाद में वर और कन्या पक्ष के बीच हुई जमकर मारपीट 

 

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। जनपद के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के उड़न पुरवा गांव में शनिवार की रात एक तिलक कार्यक्रम के दौरान डीजे साउंड धीमा बजाए जाने को लेकर हुए विवाद में वर और कन्या पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई।  जिसमे वर पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनो घायलो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सफीपुर कोतवाली क्षेत्र उड़न पुरवा गांव निवासी होरीलाल पुत्र कमलेश ने बताया कि शनिवार रात गांव निवासी जगन्नाथ के पुत्र नीरज का तिलक चढ़ाने फतेहपुर चैरासी थाना क्षेत्र के सेलापुर गाव से वर पक्ष के लोग आए थे।देर रात तिलक चढ़ाने के दौरान डीजे की धुन धीमी कर दी गई।जिसका कन्या पक्ष से आये सेलापुर गांव निवासी अम्बरलाल व उसके पुत्र सुभाष,कुलदीप ,मुन्नीलाल पुत्र हरीलाल ने एतराज किया और डीजे की आवाज तेज करने की जिद करने लगे। वर पक्ष के गोकरन ने बोर्ड परीक्षा चलने का हवाला देकर साउंड तेज करने को मना किया तो उक्त चारो हमलावर हो गए उसे बचाने आये भाई होरीलाल की भी पिटाई कर दी।यह देख वर पक्ष के लोगो ने किसी प्रकार मामला शांत कराया।पिटाई से घायल हुए गोकरन और होरीलाल को सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर ने गंभीर दशा देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।बाद में दोनों पक्षो के बीच बातचीत के बाद कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।इंस्पेक्टर श्याम नारायण सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी।