कन्नौज: श्री राम मंदिर राष्ट्र के आस्था का केंद्र सभी के लिए दरवाजे खुले रवि शंकर 

 

विधान केसरी समाचार

गुरसहायगंज/कन्नौज। क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर में अल्पसंख्यक एवं दलित सामाजिक समरसता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें राजू बाल्मीकि सदस्य दिशा राज्य स्तरीय समिति ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं रविशंकर हवेलकर पूर्व सदस्य प्रधानमंत्री आवास योजना राज्य सलाहकार समिति ने प्रतिभाग किया बड़ी संख्या में उपस्थित अल्पसंख्यक एवं दलित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए रविशंकर ने कहा कि आज भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की लोक जन कल्याणकारी नीतियों के कारण ही आज भारत विश्व की तीसरी शक्ति के रूप में उभरा है आज देश चैमुखी विकास कर रहा है उत्तर प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सर्वाेत्तम कार्यकाल में गरीब कल्याणकारी योजना से लाखों लोगों का भला हो रहा है केंद्र एवं राज्य की सरकार बिजली, पानी सड़क, सफाई, स्वास्थ्य,शिक्षा, विद्यालय, शौचालय, आयुष्मानकार्ड,गरीब बेटियों का विवाह मुफ्त राशन स्वच्छ प्रशासन के रूप में कार्य कर रही है हमारी सरकार गांव गरीब किसान मजदूर मजदूर लोगों के कल्याण के लिए संकल्पित है हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि भाजपा सरकार डॉ भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार कर रही है यह सरकार  वंचित वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है राजू वाल्मीकि ने कहा कि हमारी सरकार में किसी वर्ग विशेष के लिए नहीं बल्कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के नारे को सच करके दिखाया हैस हमारी सरकार में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है भारत की सभा 100 करोड़ जनता को सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ दिया जा रहा है मोदी योगी की सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है आधुनिक शिक्षा के लिए भी अल्पसंख्यक वर्ग को आगे आने की जरूरत है।