मीरगंज; लेखपाल के हमलावरों की गिरफतारी एवं कार्यवाही की मांग को लेकर लेखपालों ने किया धरना प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
विधान केसरी समाचार
मीरगंज! शुक्रवार को चकरोड पैमाइश करने के दौरान लेखपाल पर कातिलाना हमलावरों की गिरफतारी एवं कार्यवाही की मांग को लेकर उ0प्र0 लेखपाल संघ शाखा इकाई मीरगंज ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। और तहसीलदार को आरोपियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। लेखपालों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द आरोपियों की गिरफतारी के बाद कार्यवाही अमल में पुलिस द्वारा नहीं लायी गयी तो फिर लेखपाल आगामी 26 फरवरी से कार्य वहिष्कार जारी कर देंगे। इस पर तहसीलदार ने लेखपालों को कार्यवाही कराये जाने का आश्वासन दिया है।
बता दें कि विगत शुक्रवार को शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर निवासी हरवीर सिंह के द्वारा चकरोड पैमाइश हेतु आईजीआरएस एवं जिलाधिकारी के समक्ष की गयी शिकायत के निस्तारण हेतु क्षेत्रीय लेखपाल गिरंद सिंह अपने एक साथी के साथ गांव गये थे। लेखपाल के द्वारा चकरोड की पैमाइश किये जाने के दौरान अचानक वर्तमान ग्राम प्रधान राकेश कुमारी पत्नी शंकर लाल व धीरेंद्र व अनिल व हरजेंद्र पुत्रगण शंकर लाल मौके पर लाठी, लोहे की राड व धार दार हथियार से लैस होकर गाली गलौंच करते हुए मौके पर पहुंच गये। लेखपाल गिरंद सिंह का आरोप है कि उसी समय उपरोक्त आरोपी कहने लगे कि तेरी हिम्मत कैसे हुई चकरोड नामने की। और इतना कहते हुए लाठी व लोहे की राड व धारदार हथियार से हमला कर दिया। मारपीट की घटना की उसके साथी अनुज पुत्र रामभरोसे निवासी गांव नगरिया सादात ने बीडीओ मोवाइल से बना ली। उसके बाद उक्त आरोपियों ने अनुज के साथ मारपीट की घटना उन्होंने बना ली। ग्राम प्रधान व उनके पुत्रों ने अनुज व उसका मोवाइल छीनते हुए मारपीट की। और गांव मीरपुर का राजस्व मानचित्र भी आरोपियों के द्वारा छीन लिया गया। तो वह दोनों किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागे। घटना के समय शिकायत कर्ता भी मौजूद रहे। इस मामले में पीड़ित राजस्व लेखपाल गिरिंद सिंह के द्वारा
शीशगढ़ थाना में दी गयी तहरीर पर देर शाम के समय उपरोक्त चारो आरोपियों के खिलाफ पुलिसने धारा 332 व 353 व 504 व 394 के तहत मुकददमा दर्ज कर लिया गया। उ0प्र0 लेखपाल संघ शाखा मीरगंज इकाई के उपमंत्री पुष्पेंद्र सिंह व पीड़ित लेखपाल गिरिंद सिंह का आरोप है कि मुकददमा दर्ज होने के दौरान आरोपी महिला प्रधान राकेश कुमारी थाना शीशगढ़ में बैठी रहीं लेकिन रात्रि दौरान उन्हें छोड़ दिया गया। इस मामले को लेकर मीरगंज तहसील परिसर में समस्त लेखपालों ने धरना प्रदर्शन किया। और नारेबाजी भी की। अंत में लेखपाल संघ की ओर से तहसीलदार भानू प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों की गिरफतारी उपरांत कार्यवाही किये जाने की मांग उठाई। और चेतावनी भी दी गयी कि यदि दो दिनों में कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी तो लेखपाल कार्यवहिष्कार शुरू कर देंगे। तहसीलदार ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है। और जिला स्तर तक प्रदर्शन होगा। इस दौरान लेखपाल संघ शाखा इकाई मीरगंज के तहसील अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह, तहसील मंत्री अभिषेक पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक कुमार चौधरी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष शिशुपाल गंगवार, उपमंत्री पुष्पेंद्र पटेल, अनिल कुमार, प्रतिमा आर्य, समेत समस्त लेखपाल मौजूद रहे।