मीरगंज: करंट प्रवाहित बिजली का तार टूटकर गिरने से घर में लगी भयंकर आग, हजारों का सामान जलकर हुआ राख
विधान केसरी समाचार
मीरगंज। दोपहर में करंट प्रवाहित हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर गिरने से दो घरों में भयंकर आग लग गयी। जिससे दोनों ही घरों में हजारों का सामान जलकर राख हो गया। आग की तेज लपटें देख आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर घंटे भर में काबू पाया। जब तक कि दमकल मौके पर पहुंची तब तक ग्रामीण आग पर काबू पा चुके थे। हजारों का सामान जला देख घर वालों ने रोना विलखना शुरू कर दिया।
घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव हुरहुरी में दोपहर के समय में घटी। गांव हुरहुरी निवासी कालीचरन कश्यप पुत्र अशर्फी लाल चांट बेंचने का ठेला लगाता है जिससे उसके परिवार का भरण पोषण होता है। उसके घर पर फूस के छप्पर व जर्जर खपरैल की छत है। और घर के उपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। दोपहर में एक बजे के करीव छत्त से गुरज रही हाईटेंशन लाइन का करंट प्रवाहित तार टूटकर उसके छप्पर पर गिर गया। जिससे उसमें आग लग गयी। देखते देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया और तेज लपटें निकलने लगीं। परिवार वालों की चीख पुकार पर आसपास के पड़ोसी ग्रामीणों ने पानी आदि डालकर आग बुझाना शुरू कर दिया। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तक तक कालीचरन के मकान में रखे बर्तन, पहनने के कपड़े, अनाज, चारपाई आदि तमाम समान जलकर भष्म हो गया। इसके समीप वर्ती चंद्रपाल के घर को भी आग ने अपने लपेटे में ले लिया। जिससे उसका पशुओं के लिए रखा भूषा भी जलकर राख हो गया। इस मामले में गांव की रहने वाली क्षेत्र पंचायत सदस्य गुलशन बी ने बताया कि घरो के उपर से गुजर रही लाइन में जगह जगह जोड़ लगे हुए हैं। उन्होंने प्रशासन से नये तार खींचने एवं उचित जगहों पर पोल लगवाने की मांग उठाई है।