मऊ: सार्वजनिक रास्ते पर अवरोध उत्पन्न कर रहे तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज
विधान केसरी समाचार
घोसी/मऊ। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दादनपुर अहिरौली निवासी ग्राम प्रधान रामसेवक ने गाँव के ही तीन आरोपियों के खिलाफ सोमवार को सार्वजनिक रास्ते पर अवैध कब्जा सहित अन्य धाराओं के आरोप में घोसी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़ित का आरोप है कि ग्राम सभा के पंचायत भवन पर आने जाने वाले रास्ते पर रामचन्द्र पुत्र अतरू, बृजेश पुत्र रामचन्द्र व उमेश पुत्र रमेशचन्द्र दीवाल का निर्माण करा रहे हैं, जिससे पंचायत भवन व सार्वजनिक शौचालय का रास्ता बंद हो जाएगा। ग्राम सभा के पंचायत भवन में उपरोक्त लोगो ने गाय बांध कर कब्जा किया है। जिसे लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य रामसरीख पुत्र कोमल व मेरे द्वारा पूछने पर उक्त सभी ने गाली गुफ्ता देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।