मऊ: दुल्हन के शादी से इंकार करने पर बिना दुल्हन के बैरंग लौटी बारात
विधान केसरी समाचार
घोसी/मऊ। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र से सटे मानिकपुर असना गांव में रविवार की रात दूल्हे के शादी शुदा होने की जानकारी होने के बाद दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया।जिस कारण बारात बिना दुल्हन के ही बैरंग वापस लौट गई। दोनों पक्षों में रात में हंगामा होने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत नगर क्षेत्र से सटे मानिकपुर असना के इस्लामपुरा निवासी हरिश्चंद्र की पुत्री की शादी जौनपुर जनपद के लतीफपुर में तय थी। लगन के अनुसार बारात रविवार की शाम को जौनपुर के लतीफपुर से मानिकपुर असना के इस्लामपुरा आई थी। द्वार पूजा और जयमाल की रस्म के बाद अन्य वैवाहिक रस्म के दौरान वधू पक्ष को दूल्हे नितेश के पूर्व से शादीशुदा होने की किसी व्यक्ति द्वारा सूचना मिली। लड़की वालों ने मिली जानकारी के बाद पता लगाया तो बात सही साबित हो गई। सूचना की पुष्टि होते ही दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया। वर पक्ष के द्वारा कन्या पक्ष का काफी मान मनौवल भी किया गया, लेकिन बात नहीं बनी और दुल्हन और परिवार वालों ने शादी से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी व हंगामा भी हुआ। मामले की सूचना किसी ने कोतवाली पुलिस को दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली के उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने स्थिति नियंत्रित किया और दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया। उधर रात में ही बारात बिना दुल्हन के ही बैरंग वापस हो गई। पुलिस का कहना है कि मामले में किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद मामले में उचित कारवाई की जायेगी।