बाराबंकीः बिना सर्विस रोड बनाये तोड़ दिया पुल, राहगीर परेशान
विधान केसरी समाचार
जैदपुर/बाराबंकी। लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग से गोंडा बहराईच राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाले मार्ग पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सफदरगंज के सामने बन रहे झंझरिया पुल निर्माण मे कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा बगैर सर्विस रोड बनाये पुल तोड़ देने से प्रतिदिन सैकड़ो वाहन चालको को परेशानी उठानी पड़ती है।
बताते चले कि लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग से बांसा, सैदनपुर, बदोसराय वाया गोंडा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम सफदरगंज मे अंग्रेजी शासन काल मे बना झंझरिया पुल जर्जर हो गया था रेलिंग विहीन पुल से कई दुर्घटनाए हो चुकी कई बार समाचार पत्रों मे प्रमुखता से खबरें छपने के बाद शासन प्रशासन ने सुध लेते हुए पुल के पुननिर्माण का कार्य शुरु कराया। कार्यदाई संस्था बी के कंस्ट्रक्शन ने उक्त मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के आवगमन के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था किये बगैर पुल को तोड़कर कार्य शुरु कर दिया हैं मात्र दो हुयुमपाईप डालकर इतिश्री कर लिया है जिससे सड़क से काफी नीचे से आवगमन करने वाले वाहन अक्सर असुंतलित होकर फंस जा रहे है यहां तक बाईक चालकों को भी आवगमन तक दिक्कते हो रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण कंपनी द्वारा बिना संकेतक व सर्विस लाइन के ही सड़क निर्माण करने से जगह-जगह कीचड़ व पानी भरने से रास्ता दल-दल में तब्दील हो गया है। इसके चलते यहां से अब ग्रामीणों सहित अन्य वाहनों का चलना दूभर हो रहा है। ग्रामीणों व वाहन चालकों के अनुसार पुल निर्माण लापरवाही पूर्वक किए जाने से कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।
दर्जनों गांव के लोग परेशान
लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग से कस्बा सफदरगंज, सैदनपुर, सहादतगंज, रामपुर कटरा, बदोसराय, मेलारायगंज, मसौली, सहित दर्जनों गांव के लोग परेशान है वर्तमान समय मे बोर्ड परीक्षाए चल रही है छात्र छात्राओं को आवगमन मे काफी दिक्कते होती है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से सर्विस रोड दुरुस्त कराने की मांग की है।