बाराबंकीः मोदी सरकार में किसानों को गोली और नौजवानों को लाठी मिल रही हैं- पीएल पुनिया 

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। दमनकारी मोदी सरकार में किसानों को गोली और नौजवानों को नौकरी मांगने पर लाठी मिल रही हैं, पेपरलीक होने पर नौजवान सड़क पर अपनी डिग्री फाड़कर आत्महत्या पर मजबूर हैं। 2024 के लोकसभा के चुनाव (53) लोकसभा बाराबंकी सु. सीट से इण्डिया गठबन्धन का कांग्रेस उम्मीदवार एनडीए उम्मीदवार को पराजित कर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगा। इण्डिया गठबन्धन के प्रमुख घटक समाजवादी पार्टी का संगठन, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री, विधायक, चेयरमैन, प्रमुख हर छोटा बड़ा नेता पूरी तरह से कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव लड़ाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करवाने के लिये वचनबद्ध हैं। उक्त बातें पूर्व सांसद डाॅ.पी.एल.पुनिया ने लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी के संभावित प्रत्याशी तनुज पुनिया के साथ समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेताओं से मुलाकात करने के पश्चात् कही।

उत्तर प्रदेश में इण्डिया गठबन्धन में समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस में समझौता होने के बाद बाराबंकी संसदीय सीट कांग्रेस पार्टी के लिये छोड़ने की घोषणा पर संभावित गठबन्धन के कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने विगत् दिनों में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हाफिज अयाज, पूर्व सांसद रामसागर रावत, पूर्व मंत्री राकेश कुमार वर्मा, पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप, विधायक धर्मराज उर्फ सुरेश यादव, विधायक फरीद महफूज किदवई, पूर्व एमएलसी राजेश राजू यादव, पूर्व विधायक सरवर अली खां, रतनलाल राव, राममगन रावत, नगर पालिका परिषद् नवाबगंज के चेयरमैन शीला सिंह के पति सुरेन्द्र सिंह, गौतम रावत, राजू प्रधान, पूर्व मंत्री राकेश वर्मा की पत्नी श्रीमती सुधा वर्मा, उनकी पुत्री गोण्डा लोकसभा क्षेत्र से इण्डिया गठबन्धन की प्रत्याशी श्रेया वर्मा, प्रदेश सचिव सरताज चैधरी सहित वरिष्ठ समाजवादी पार्टी के नेताओं से मुलाकात की। वही पूर्व सांसद डाॅ.पी.एल.पुनिया जननायक राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से वापस आने के बाद पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, सदर विधायक सुरेश यादव, नवाबगंज नगर पालिका परिषद की चेयरमैन के पति पूर्व ब्लाॅक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह वर्मा से मुलाकात कर पार्टी प्रत्याशी के प्रति समर्थन मांग कर ऐतिहासिक जीत दिलवाये जाने का अनुरोध किया।