इटावाः परीक्षा में केंद्रों पर रही कड़ाई, जारी रहा परीक्षा छोड़ने का सिलिसिला

 

विधान केसरी समाचार

इटावा। मंगलवार को सुबह की पाली में हुई दसवीं के गणित की परीक्षा में केंद्रों पर कड़ाई देखने को मिली वहीँ परीक्षार्थियों के परीक्षा छोड़ने का सिलिसिला गणित में भी जारी रहॉ ।

विदित हो कि हिंदी के पेपर के बाद मुख्य रूप से गणित जैसे पेपर का कठिन विषय का पेपर था केंद्र व्यवस्थापकों के द्वारा नकल विहीन एवम शांतपरक परीक्षा के लिए सभी इंतजाम किये गए थे प्रवेश द्वार पर चेकिंग के साथ ही आंतरिक सचल दल द्वारा सभी कक्षो में भी औचक निरीक्षण किया गया वहीँ जिला स्तरीय सचल दल द्वारा भी चेकिंग की गई ।

महेवा स्थित लोकमान्य रुरल इण्टर कॉलेज पर प्रधानाचार्य डॉ शिव शंकर त्रिपाठी के निर्देशन में शांतपरक परीक्षा सम्पन्न हुई कुल पंजिकृत 374 में से 47 परीक्षार्थी गायब रहे वहीँ मुख्य गेट पर अनुशासन प्रभारी प्रताप नारायण तिवारी की देखरेख में परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गयी ।

वहीँ बिहारी जी इण्टर कॉलेज अहेरीपुर में प्रधानचार्या डॉ निशा वर्मा के नेतृत्व में व परीक्षा प्रभारी शिव प्रबल प्रताप सिंह राव की देखरेख में गणित की परीक्षा संपन्न हुई जिसमें कुल 144 परीक्षार्थियों में से 07 परीक्षार्थी गायब रहे ।

वहीँ क्षेत्र के निवाड़ीकला स्थित पंडित रमेश चन्द्र इण्टर कॉलेज में कुल पंजीकृत 352 परीक्षार्थियों में 30 परीक्षार्थी गायब रहे वहीँ  केंद्र व्यवस्थापक डॉ अरविंद कुमार दुबे व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक राजकिशोर दुबे की देखरेख में परीक्षा सम्पन्न हुई।

वहीँ सुरक्षा व्यवस्था हेतु महेवा में चैकी प्रभारी मोहन वीर सिंह चैधरी तथा निवाड़ी व अहेरीपुर  में चैकी प्रभारी दयानंद पटेल की देखरेख में फोर्स तैनात रहॉ।