मीरगंज: स्वयं सेवियों ने शिविर के पांचवें दिन ग्रामीणों को मतदान के प्रति किया जागरूक

 

विधान केसरी समाचार

मीरगंज। शाही-शेरगढ़ रोड वाईपास पर संचालित मुक्ता प्रसाद डिग्री कालेज के अध्ययनरत स्वयं सेवकोंध्सेविकाओं ने एनएसएस शिविर के पांचवें दिवस पर क्षेत्र के गांव कनूनगला में शिविर का आयोजन किया। शिविरार्थियों ने इस दौरान गांव के युवा वर्ग एवं बुजर्ग महिला पुरूषों को चुनावों के दौरान होने वाले मतदान के प्रति जागरूक किया और साथ ही मतदान के महत्व के बारे में बखूबी समझाया। लोकतंत्रात्म प्रक्रिया को मजबूत करने एवं देश के विकास में एक विकास पुरूष को चुनने के लिए मतदान को जरूरी बताया। इस दौरान स्वयं सेवियों के साथ ही गांव के युवा वर्ग एवं बुजर्ग वर्ग के महिला पुरूषों ने मतदान किये जाने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर मुक्ता प्रसाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेश पाण्डेय, राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ शबाब मियां ने मौजूद रहकर स्वयं सेवकों के कार्य की प्रशंसा की और उनका हौसला बढ़ाया।