मीरगंज: पुलिस ने जाम गांव में हुई द्विपक्षीय फायरिंग के एक और आरोपी को भेजा जेल

 

विधान केसरी समाचार

मीरगंज। विगत शनिवार को गांव जाम में वर्तमान प्रधान एवं पूर्व प्रधान पक्ष के लोगों के मध्य हुई फायरिंग मामले के एक आरोपी को हिरासत में लेकिन विधिक कार्यवाही उपरांत जेल भेज दिया। पुलिस वाकी अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई है। बता दें कि विगत शनिवार की देर शाम के समय दो पक्षों में फायरिंग हुई थी जिससे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया था। इस मामले में मीरगंज थाना में दोनों पक्षों की ओर से दी गयी तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्षों के डेढ़ दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकददमा दर्ज किया था। उक्त दोनों पक्षों के एक एक मुल्जिमान को पुलिस सोमवार को जेल भेज चुकी है। मीरगंज पुलिस ने सुबह के करीव दस बजे मीरगंज कस्बे में संचालित राधेकष्ण डेयरी के पास से एक और अभियुक्त विजय पुत्र जुगेंद्र सिंह निवासी ग्राम पुरैनियां खुर्द कोतवाली मिलक जनपद रामपुर हाल निवासी गांव जाम कोतवाली मीरगंज को हिरासत में ले लिया। और विधिक कार्यवाही उपरांत हिरासत में लिए गये आरोपी को जेल भेज दिया। शेष अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु पुलिस जुटी हुई है।