मीरगंज: सिरफिरे युवक ने आठ वर्षीय बच्ची से दुकान में की छेड़छाड़, मुकददमा दर्ज 

 

विधान केसरी समाचार

मीरगंज। दुकान पर घरेलू सौदा लेने गयी आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुकानदार मनचले युवक ने उसके साथ दुकान में ही छेड़छाड़ कर दी। और विरोध करने पर आरोपी गाली गलौंच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। इस मामले में बच्ची के पिता की तहरीर पर दुकान दार बब्बू अहमद पुत्र मो0 हनीफ के खिलाफ पुलिस ने थाना में धारा 354 व 504 व 506 एवं 9(एम)/10 पाक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मामला मीरगंज कस्बा के एक मोहल्ला में रहने वाली 08 वर्षीय बच्ची का है। यहां के रहने वाले पीड़ित बच्ची के पिता ने मीरगंज कोतवाली में दी गयी तहरीर में बताया कि उसकी 08 वर्षीय बच्ची वुधवार की सुबह 10 बजे करीव कुछ घरेलू सौदा लेने हेतु गयी थी। काफी देर तक उसके न लौटने पर जब वह दुकान पर पहुंचा तो दुकान दार बब्बू अहमद पुत्र मो0 हनीफ निवासी मीरगंज उसके साथ दुकान में ही छेड़छाड़ कर रहा था। जब उसने वहां पहुंचकर विरोध किया तो वह उसे गंदी गंदी गाली गलौंच करते हुए वहां से फरार हो गया। पुलिस ने मुकददमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।