Sonebhadra: प्यार के चक्कर मे प्रेमिका हुई अंधी, प्रेमी ने पहाडी पर ढकेल कर उसके सिर पर पत्थर से वार कर कर दी हत्या गिरफ्तार।
फोन पर बात करते करते शादी की आई थी बात प्रेमी ने प्रेमिका का कर दिया कत्ल।
अजय दुबे(डाला,चोपन): चोपन थाना अंतर्गत दिनांक 24 फरवरी को महुआव कला गाँव के महुअर झओर पहाडी पर मिली अज्ञात महिला के शव शिनाख्त होने के पश्चात् मृतका के पिताजी द्वारा दिनांक 27 फरवरी को दिये गये तहरीर के आधार पर थाना चोपन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 45/2024 धारा 302,201 में वांछित अभियुक्त शिवमधर दूबे उर्फ विनित पुत्र अवधेश धर दूबे निवासी महुआँव कला थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 26 वर्ष को मुखबीर की सूचना पर करगरा मोड़ मारकुण्डी से किया गया गिरफ्तार अभियुक्त की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल पत्थर का टुकड़ा महुवर झोर पहाडी पर घटना स्थल के पास से बरामद किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- अभियुक्त शिवमघर दूबे उर्फ विनित ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह मृतका आरती से प्रेम करता था और दोनों के बीच आपस में फोन पर बातचीत भी होती थी। मृतका आरती द्वारा जब उसके ऊपर शादी का दबाव बनाया जाने लगा तो उसके द्वारा दिनांक 22.02.2024 को दोपहर में आरती को फोन से बात कर महुवर झोर पहाडी बुलाकर समय करीब 06.00 बजे शाम को आरती को पहाडी पर ढकेल कर उसके सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर दिया गया।