मीरगंज: शपथ ग्रहण: मुंसिफ कोर्ट की स्थापना कराना होगी पहली प्राथमिकता – बार अध्यक्ष अशोक


विधान केसरी समाचार

मीरगंज। शुक्रवार को मीरगंज के तहसील सभागार में पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की उपस्थिति में बार के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान मीरगंज वार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव ने एक बार पुनः मुंसिफ कोर्ट को मीरगंज में लाने की बात पर जोर दिया।

शुक्रवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार उपाध्याय एडवोकेटए सचिव भगवान सिंह गंगवार एडवोकेटए वरिष्ठ उपाध्यक्ष रईस अहमद एडवोकेटए उपाध्यक्ष नसीम उल हसन एडवोकेटए सह सचिव के दोनों पदों पर अरविंद कुमार प्रथम एवं अरविंद कुमार द्वितीयए कोषाध्यक्ष भानु प्रताप सिंहए ऑडिटर रमेश चंद्र एडवोकेट को वार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी देवेश कुमार एडवोकेट तथा सहायक चुनाव अधिकारी यशपाल सिंह एडवोकेट ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लाई।

इस दौरान उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष आशीष मेहरोत्राए पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवारए मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्माए मीरगंज ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवारए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवरन कुमार गंगवार सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नवनिर्वाचित बार एसोसियशन तहसील इकाई मीरगंज के अध्यक्ष अशोक कुमार उपाध्याय एडवोकेट एवं सचिव भगवान सिंह गंगवार एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि मीरगंज में मुंसिफ कोर्ट की स्थापना की काफी लम्बे समय से मांग चल रही है और इसकी पूरे क्षेत्र वासियों को काफी जरूरत भी है। लेकिन अभी तक स्थापना नहीं होने से भारी तादात में क्षेत्रीय लोगों को बरेली महानगर की दौड लगानी पड़ती है और काफी पैसा की बर्बादी करनी पड़ रही है। इस मामले में उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक से भी सहयोग की अपील की। जिससे जनता का भला हो सके ।