प्रतापगढः भव्यता से मनाया जाएगा बाबा घुइसरनाथ धाम में एकता महोत्सव-डीएम
विधान केसरी समाचार
लालगंज/प्रतापगढ़। महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा घुइसरनाथ धाम मे होने वाले आगामी सात, आठ तथा नौ मार्च को राष्ट्रीय एकता महोत्सव की तैयारियों की शनिवार को यहां तहसील सभागार में डीएम की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय प्रशासनिक बैठक हुई। डीएम के साथ हुई इस तैयारी बैठक में बाबा घुइसरनाथ धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष व राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने महोत्सव आयोजन को लेकर बिंदुवार विमर्श की रूपरेखा रखी। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने महोत्सव को लेकर अधिकारियों से समयबद्ध तैयारियों को भव्यता प्रदान किये जाने को लेकर अनुरोध किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम संजीव रंजन ने महोत्सव को पूरी भव्यता से मनाए जाने का अफसरां तथा आयोजन समिति को निर्देश देते हुए कहा कि महोत्सव मे आने वाले श्रद्धालुओं तथा कलाकारों को किसी भी प्रकार की असुविधा नही होनी चाहिए। डीएम ने बाबा धाम मे महाशिवरात्रि पर दर्शन पूजन को लेकर मुख्य मंदिर परिसर से मेला क्षेत्र मे सुरक्षा तथा स्वास्थ्य एवं पेयजल के प्रबन्धो को और बेहतर बनाये जाने को कहा। उन्होंने बाबा धाम के सभी मार्गो की पटरियों को भी दुरूस्त किये जाने के साथ महोत्सव को लेकर दिनरात निर्बाध विद्युत आपूर्ति भी सुनिश्चित बनाये जाने के निर्देश दिये। डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय को भी कड़े पुलिस प्रशासनिक प्रबन्ध प्रभावी बनाए जाने को कहा।
उन्होने जिम्मेदार अफसरों को सई नदी के घाट पर नाव तथा बैरीकेटिंग में भी सतर्कता के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने महोत्सव में स्वास्थ्य सम्बन्धी व्यवस्था को लेकर बाबा धाम में अस्थायी स्वास्थ्य केन्द्र के संचालन के भी निर्देश दिये। जल निगम को शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने को कहा। नगर पंचायत तथा सांगीपुर एवं लालगंज ब्लाक के अधिकारियों को भी महोत्सव को लेकर उत्तरदायित्वों के निर्वहन के डीएम ने निर्देश दिये। उन्होनें एसडीएम लालगंज प्रवीण द्विवेदी को सीओ के साथ समन्वय कर सभी तैयारियों की नियमित समीक्षा के भी निर्देश दिये। डीएम ने एएसपी को धाम में पहुंचने वाली महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस विंग की तैनाती कराए जाने को कहा। बैठक मे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने महोत्सव मे होने वाले उच्चस्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा अन्य विविध आयोजन से जुड़े बिंदुओं पर प्रकाश डाला। सांसद प्रमोद ने कहा कि यह उन्नीसवां राष्ट्रीय एकता महोत्सव देश व प्रदेश मे सांस्कृतिक तथा राष्ट्रीय एकता की मजबूती के लिए समर्पित होगा। वहीं डीएम ने सभी तैयारियों को समय से पूर्ण किये जाने को लेकर विभागीय अफसरो को निर्धारित समय के भीतर महोत्सव स्थली का निरीक्षण करने के भी कड़े निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा ने धाम में साफ सफाई व विकास विभाग की प्रदर्शनी के बाबत भी सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई पूर्ण कराये जाने को कहा। अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बाबा धाम में सुरक्षा के मजबूत प्रबन्धों के बाबत बैठक में पुलिस विभाग के कार्यवृŸा पर प्रकाश डाला। संयोजन एसडीएम प्रवीण द्विवेदी ने किया। आयोजन समिति की ओर से राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने महोत्सव को लेकर विभागवार अपेक्षित कार्रवाईयों की जानकारियां प्रदान की। बैठक में जिला सूचना अधिकारी सविता यादव, सीओ रामसूरत सोनकर, तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, आशीष उपाध्याय आदि रहे।