Sonebhadra: महंगाई, बेरोजगारी बढाने वाली संकल्पीत,भाजपा सरकार के खिलाफ सपाइयों ने किया प्रदर्शन।

किसानों की समस्याओं को उठाने पर लाठियां भाजी जा रहीं है।

दिनेश पाण्डेय: समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कचहरी तिराहे पर प्रदेश की भाजपा सरकार मे महंगाई बेरोजगारी स्वास्थ्य दुर्व्यवस्था महिला उत्पीड़न किसानों की समस्याओं को लेकर सभा के माध्यम से बातें रखते हुए समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की भाजपा ने जनता को महगाई बेरोजगारी भ्रस्टाचार दूर करने का वादा किया था लेकिन आज भाजपा की सरकार केंद्र और प्रदेश मे है लेकिन न तो महंगाई दूर किया गया और न तो नौजवान को नौकरी मिला प्रमोद यादव ने कहा की आज किसानों की समस्याओं को उठाने पर लाठियां भाजी जा रहीं है भाजपा सरकार मे स्वास्थ्य व्यवस्था ख़राब है एम्बुलेंस व्यवस्था ठीक नहीं चल रहीं है आज खाद्य पदार्थों मे महंगाई की आग लगी है। जीरा,चीनि,दाल महगाई की आग मे जल रहे है व्यापारी परेसान है हर घर मे नौकरी देने का वादा किया था लेकिन एक भी परिवार को नौकरी नहीं मिल रहीं है और नहीं तो नौजवान के ऊपर महगाई लाद दिया जा रहा है और लाठियां भाजी जा रहीं है जबकि असलियत य़ह है कि लोग खाने पीने को मजबूर है आटा चावल दाल पर G, S, T लगाकर लोगों को परेसान किया जा रहा है पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने कहा की भाजपा केवल कागजों पर है,धरातल पर कोई काम नहीं दिख रहा है क्षेत्र पंचायत सदस्य शंभू नारायण ने कहा कि भाजपा केवल दलित पिछड़ों अल्पसंख्यक को ठगने का काम किया है वैश्विक महामारी से जनता उबर नहीं पायी है और महगाई बढ़ाकर जनता को परेसान किया जा रहा है, मुख्य रूप से रवि यादव, अंकित पटेल, हरशचंद, पटेल, शशि अग्रहरि, मनोज यादव, प्रदीप, वीरेंद्र यादव, जुनैद अंसारी, गोपाल गुप्ता, राजकुमार सोनकर गुलाब सिंह आदि लोग उपस्थित रहे